बैंकों का विलय – Bank Merger in India [Hindi]

बैंकों का विलय – Bank Merger in India [Hindi]

किस बैंक का विलय किसमे हुआ है?

2017 में देश में कुल 27 सरकारी बैंक थे इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में छह छोटे सरकारी बैंकों का विलय किया गया और  बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक का विलय किया गया।
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 सरकारी बैंकों के विलय का एलान किया है  इससे देश में सरकारी बैंकों की संख्या घटकर 12 रह जाएगी

बैंकों का विलय – Bank Merger in India [Hindi]

जिस बैंक में विलय हुआ है विलय होने वाले बैंकों का नाम
भारतीय स्टेट बैंक स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर,
भारतीय महिला बैंक,
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद,
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर,
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
बैंक ऑफ बड़ौदा विजया बैंक,
देना बैंक
पंजाब नेशनल बैंक  
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स,
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
केनरा बैंक सिंडिकेट बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आंध्र बैंक,
कॉर्पोरेशन बैंक
इंडियन बैंक इलाहाबाद बैंक

विलय के बाद 12 बैंकों की सूची

  1. भारतीय स्टेट बैंक 
  2. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  3. बैंक ऑफ इंडिया
  4. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  5. यूको बैंक
  6. पंजाब एंड सिंध बैंक
  7. इंडियन ओवरसीज बैंक
  8. बैंक ऑफ बड़ौदा
  9. पंजाब नेशनल बैंक
  10. केनरा बैंक
  11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  12. इलाहाबाद बैंक

Also read…

 बैंक और उनकी टैगलाइन – Banks and their Tagline in Hindi

भारतीय बैंक और उनके मुख्यालय Indian Banks and their Headquarters

Leave a Comment