भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?

भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था? bharat ka antim governor general kaun tha?

गवर्नर जनरल

 ब्रिटिश भारत में गवर्नर जनरल का पद ब्रिटिश शासन का प्रमुख पद था , भारत में गवर्नर जनरल का पद 1773 में सृजित किया गया इसे 1833 तक गवर्नर जनरल ऑफ़ द प्रेसीडेंसी ऑफ़ फोर्ट विलियम (बंगाल) कहा जाता था इसके बाद  1833 से 1858 तक  भारत का गवर्नर जनरल कहा जाता था 
प्रारंभ में भारत के गवर्नर जनरल की नियुक्ति ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा की जाती थी   लेकिन 1857 के विद्रोह के बाद गवर्नर जनरल की नियुक्ति ब्रिटिश सरकार करने लगी और गवर्नर जनरल को भारत का वायसराय कहा जाने लगा 

भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?

भारत का अंतिम गवर्नर जनरल लार्ड कैनिंग था उसका पूरा नाम द विस्काउंट कैनिंग था लार्ड द विस्काउंट कैनिंग 28 फ़रवरी 1856 से 
1 नवम्बर 1858 तक   भारत का गवर्नर जनरल रहा इसके बाद वह भारत का प्रथम वायसराय  बना|

लार्ड कैनिंग

जन्म – 14 दिसम्बर, 1812

जन्म स्थान – लन्दन, इंग्लैण्ड

मृत्यु – 17 जून, 1862

अन्य प्रश्न 

👇🏻

भारत के स्वास्थ्य मंत्री कौन है – Health Minister of India

भारत के कानून मंत्री कौन है ?

Leave a Comment