भारत के उप राष्ट्रपति कौन है? Who is the Vice President of India?

भारत के उप राष्ट्रपति कौन है? Who is the Vice President of India?

उप-राष्ट्रपति

भारत में उपराष्ट्रपति का पद देश में राष्ट्रपति के बाद दूसरा सर्वोच्च पद है भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष होता है और राज्यसभा अध्यक्ष के तौर पर विधायी कार्यों में भी हिस्सा लेता है।
जब उपराष्ट्रपति अनुच्छेद 65 के अधीन राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है तब उसके पास वो पूरी शक्तियां होती  है जो राष्ट्रपति के पास होती है लेकिन उस समय अवधि  दौरान वह वह राज्य सभा के सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन नहीं करता है और अनुच्छेद 97 के अधीन राज्य सभा के सभापति को संदेय वेतन या भत्ते का भी हक़दार नहीं होता है 

उपराष्ट्रपति का निर्वाचन जनता द्वारा सीधे नहीं किया जाता है बल्कि उसे संसद के दोनों सदनों के निर्वाचन मंडल द्वारा परोक्ष विधि से चुना जाता है 

भारत के वर्तमान उप-राष्ट्रपति कौन है?

भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू हैं जो 5 अगस्त 2017 को चुने गये थे।तथा 11 अगस्त 2017 को उन्होंने  भारत के 13 वे उपराष्ट्रपति के रूप में सपथ ली 

वेंकैया नायडू

जन्म  – 1 जुलाई 1949

जन्म स्थान – चावटपलेम (नेल्लोर जिला) आंध्र प्रदेश

जीवन संगी – एम॰ उषा

राजनैतिक पार्टी – भारतीय जनता पार्टी 

भारत के रक्षा मंत्री कौन हैं? (Defense Minister of India)

Leave a Comment