Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

CCC Study Material in Hindi | CCC Notes in Hindi

CCC Study Material in Hindi | CCC Notes in Hindi

CCC का पूरा नाम Course on Computer Concepts है CCC  कोर्स राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा कराया जाता है  , वास्तव में ccc कोई कोर्स नहीं बल्कि सिर्फ एक परीक्षा है जिसमे कंप्यूटर की सामान्य जानकारी  बारे में प्रश्न पूछे जाते  है जिसे  पास करने पर आपको प्रमाण पत्र (CERTIFICATE) दिया जाता है|

 NIELIT CCC Syllabus and Exam Pattern

 What is CCC | NIELIT CCC परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी 

CCC परीक्षा 90 मिनट की होती है जिसमे कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य जानकारी के वस्तुनिष्ट व सत्य/असत्य प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाते है इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए 50 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है |

कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के कुछ लिंक नीचे दिए गए है जो CCC परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है|

 

कंप्यूटर का परिचय – What is Computer in Hindi

 कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के शब्द ‘Compute’ से हुई है जिसका अर्थ है गणना करना, इसी लिए कंप्यूटर को हिंदी में संगणक भी कहा जाता है  
कंप्यूटर वास्तव में हार्डवेयर  और सॉफ्टवेर का सम्मिलित रूप है जिसका उपयोग हम कई कार्यो को पूरा करने  लिए करते है कंप्यूटर हार्डवेयर में मुख्यतः CPU, माउस , कीबोर्ड, मॉनिटर आदि आते है  

कंप्यूटर की विशेषताएं – Characteristics of Computer
गति (Speed)
सटीकता (Accuracy)
स्वचलित (Automation) 

कंप्यूटर के उपयोग – Applications of Computer

पूरी पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

कंप्यूटर का विकास एवं पीढ़ियां (Development of Computer and Generations)

कंप्यूटर के विकास का इतिहास लगभग 3000 वर्ष पुराना है हम जिस कंप्यूटर का उपयोग आज करते है उससे पहले कई अन्य उपकरणों का अविष्कार किया गया जिन्होंने कंप्यूटर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया|

पूरी पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

इनपुट और आउटपुट डिवाइस (Input and Output Device)

इनपुट डिवाइस (Input Device)
जिन डिवाइस की मदद से हमारे द्वारा कंप्यूटर को किसी कार्य को करने के निर्देश दिए जाते है उन्हें इनपुट डिवाइस कहते है जैसे माउस , कीबोर्ड आदि|

आउटपुट डिवाइस (Output Device)
आउटपुट डिवाइस उन डिवाइस को कहा जाता है जिनके द्वारा हमें कंप्यूटर द्वारा किये गए कार्य का परिणाम प्राप्त होता है जैसे मॉनिटर, प्रिंटर आदि 

पूरी पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory)

कंप्यूटर में डाटा और प्रोग्राम को संगृहीत करने के लिए जिस युक्ति का प्रयोग किया जाता है उसे मेमोरी कहते है
कंप्यूटर मेमोरी को दो भागो में बांटा जा सकता है प्राथमिक मेमोरी (Primary memory) और द्वितीयक मेमोरी (Secondary memory) , प्राइमरी मेमोरी को पुनः Volatile और Non Volatile मेमोरी में विभाजित किया जाता है 

कंप्यूटर मेमोरी की इकाइयां (Computer Memory Units)

4 Bits = 1 Nibble
8 Bits = 1 Byte
1 Kilobyte (KB) = 1024 Bytes
1 Megabyte (MB) = 1024 Kilobyte (KB)
1 Gigabyte (GB) = 1024 Megabyte (MB)
1 Terabyte (TB) = 1024 Gigabyte (GB)
1 Petabyte (PB) = 1024 Terabyte (TB)
1 Exabyte (EB) = 1024 Petabyte (PB)
1 Zettabyte (ZB) = 1024 Exabyte (EB)
1 Yottabyte (YB) = 1024 Zettabyte (ZB)

पूरी पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

कंप्यूटर से सम्बंधित फुल फॉर्म | Full form related to computer

3G – 3RD GENERATION.
3GP – 3RD GENERATION PROTOCOL
3GPP – 3RD GENERATION PARTNERSHIP PROJECT
AAC – ADVANCED AUDIO CODEC
AC3 – DOLBY DIGITAL SOUND FILE
AIFF – AUDIO INTERCHANGE FILE FORMAT
AJAX–ASYNCHRONOUS JAVASCRIPT AND XML
ALU– ARITHMETIC LOGIC UNIT
AM/FM – AMPLITUDE/ FREQUENCY MODULATION.
AMD – ADVANCE MICRO DEVICE
AMR – ADOPTIVE MULTI RATE
API–APPLICATION PROGRAMMING INTERFACES
ARPANET – ADVANCED RESEARCH PROJECT AGENCY NETWORK.
ASCII–AMERICAN STANDARD CODE FOR INFORMATION INTERCHANGE
ASIC – APPLICATION SPECIFIC INTEGRATED CIRCUIT
ASP–ACTIVE SERVER PAGES
ASPI – ADVACNE SCSI PROGRAMMING INTERFACE
AVI – AUDIO VIDEO INTERLEAVED
AWB – ADOPTIVE MULTI RATE WIDEBAND
BMP – BITMAP
CD – COMPACT DISK.
CDA – COMPACT DISK AUDIO
CDMA – CODE DIVISION MULTIPLE ACCESS.
COMPUTER  – COMMONLY OPERATING MACHINE PARTICULARLY USED FOR TECHNOLOGY ENTERTAINMENT AND RESEARCH
CRT – CATHODE RAY TUBE.

Read more

 

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की-बोर्ड शार्टकट हिंदी में – ms office keyboard shortcuts in hindi

Ctrl+A – पूरे पेज को एक साथ सलैक्‍ट करने के लिये
Ctrl+B – टेक्स्ट बोल्‍ड करने के लिये
Ctrl+C – टेक्स्ट कॉपी करने के लिये
Ctrl+D – डिफाल्‍ट फान्‍ट सेंटिग बदलने के लिये
Ctrl+E – टेक्स्ट को सेंटर करने के लिये
Ctrl+F – फाइंड करने के लिये
Ctrl+G – सीधे किसी पेज या लाइन पर पहुॅचने के लिये
Ctrl+H – किसी शब्‍द को रिप्‍लेस करने के लिये
Ctrl+I – टेक्स्ट इटैलिक करने के लिये
Ctrl+J – पैराग्राफ को जस्टीफाई करने के लिये
Ctrl+K– पेज पर हाईपरलिंक लगाने के लिये
Ctrl+L – अलाइन टेक्स्ट लेफ्ट करने के लिये
Ctrl+M – इंडेंट बढाने के लिये
Ctrl+N – नई फाइल बनाने के लिये
Ctrl+O – फाइल ओपन करने के लिये
Ctrl+P – प्रिंट निकालने के लिये
Ctrl+Q – इंडेंट समाप्‍त करने के लिये
Ctrl+R – अलाइन टेक्स्ट राइट करने के लिये
Ctrl+S – फाइल सेव करने के लिये
Ctrl+T – पेज पर हैंडिग इंडेंट बढाने के लिये
Ctrl+U – अण्‍डरलाइन के लिये
Ctrl+V – टेक्‍स्‍ट पेज करने के लिये
Ctrl+W – फाइल क्‍लोज करने के लिये
Ctrl+X – टेक्‍स्‍ट कट करनेे केे लिये
Ctrl+Z – अंडू करने के लिये
Ctrl+] – फान्‍ट साइज बढाने के लिये
Ctrl+[– फान्‍ट साइज घटाने के लिये

 

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा (Computer Programming Language)

प्रोग्रामिंग भाषा
प्रोग्रामिंग भाषा एक कृतिम भाषा है जिसका उपयोग कंप्यूटर में प्रोग्राम बनाते समय कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए किया जाता है कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों के समूह को प्रोग्राम कहते है |

प्रोग्रामिंग भाषाएँ तीन प्रकार की होती है

1.मशीनी भाषा (Machine Language)
2.असेम्बली भाषा (Assembly language)
3.उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा (High-Level Programming Language)

पूरी पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

CCC  से सम्बंधित मॉडल पेपर व हल पेपर 

CCC मॉडल पेपर – CCC Model Paper in Hindi

NIELIT CCC Previous Question Paper Solved

NIELIT CCC Online Exam Model Paper

NIELIT CCC Question Paper PDF Download

 

Categories ccc

2 thoughts on “CCC Study Material in Hindi | CCC Notes in Hindi”

Leave a Comment

close