Communication Media – संचार मीडिया

Communication Media – संचार मीडिया

computer general knowledge

Communication Media – संचार मीडिया

किसी भी कंप्यूटर नेटवर्क में एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर या कंप्यूटर से टर्मिनल या टर्मिनल से कंप्यूटर तक डाटा के संचार ले लिए किसी माध्यम की आवश्यकता होती है इस माध्यम को कम्युनिकेशन मीडिया कहते है 
संचार मीडिया निम्नलिखित दो प्रकार के होते है 

1. वायर्ड तकनीकी या गाइडेड मीडिया (Wired Technique or Guided Media)

वायर्ड तकनीकी में किसी नेटवर्क के बीच डाटा का संचरण तारो में माध्यम से होता है ये तार निम्नलिखित प्रकार के होते है 

  • ईथरनेट केबल (Ethernet Cable) – इस प्रकार की केबलो का उपयोग कम  दूरी के संचार में किया जाता है , ईथरनेट केबल को ट्विस्टेड पेअर (Twisted Pair) भी कहा जाता है 
  • कोएक्सियल केबल (Coaxial Cable) – इस केबल के द्वारा उच्च आवृति वाले डाटा का संचरण किया जाता है इस केबल को जमीन के नीचे या समुद्र के अन्दर से बहुत लम्बी दूरी तक ले जाया जाता है 
  • फाइबर ऑप्टिक केबल (फाइबर Optic Cable) – इस प्रकार की केबल में धातु के तारो की जगह फाइबर का प्रयोग किया जाता है 

2.वायरलेस तकनीक या अनगाइडेड मीडिया (Wireless Technique or Unguided Media)

वायरलेस तकनीक में डाटा का संचरण तरंगो के माध्यम से किया जाता है इस माध्यम में डाटा का संचरण में तारो की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए इसे वायरलेस तकनीक कहते है 
वायरलेस तकनीक के निम्नलिखित प्रकार होते है 

  • रेडियो ट्रांसमिशन (Radio Transmission)
  • माइक्रोवेव ट्रांसमिशन (Microwave Transmission)
  • इन्फ्रारेड ट्रांसमिशन (Infrared Transmission)
  • सेटेलाइट ट्रांसमिशन (Satellite Transmission)

Also read…
Network Topology in Hindi – नेटवर्क टोपोलॉजी
Types of Operating System In Hindi

Leave a Comment