Computer Network in Hindi – कंप्यूटर नेटवर्क

Computer Network in Hindi – कंप्यूटर नेटवर्क

Computer Network in Hindi – कंप्यूटर नेटवर्क

एक कंप्यूटर नेटवर्क दो या दो से अधिक कंप्यूटरो का समूह होता है ये कंप्यूटर आपस में  केबल मीडिया जैसे तारों या ऑप्टिक केबल या वायरलेस मीडिया जैसे वाई-फाई आदि से जुड़े होते है कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा महत्वपूर्ण डाटा तथा सूचनाओं को विभिन्न कंप्यूटरों के मध्य साझा किया जाता है 
कंप्यूटर नेटवर्क हार्डवेयर और सोफ्टवेर का संयोजन है जो कंप्यूटरो और कंप्यूटर डिवाइसो में मध्य डाटा और सूचनाओं  को साझा करने की सुविधा देता है|

कंप्यूटर नेटवर्क को बनाने के लिए निम्नलिखित चार घटकों का होना आवश्यक है

  1. सेन्डर (sender)
  2. रिसीवर (receiver)
  3. माध्यम (Medium)
  4. प्रोटोकॉल (Protocol)

पहला कंप्यूटर नेटवर्क ARPANET था जिसका पूरा नाम  Advanced Research Projects Agency Network (ARPANET) है यह  1967 में  संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग की साखा Advanced Research Projects Agency (ARPA) द्वारा बनाया गया  था 

कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ (Advantage of Computer Network)

कंप्यूटर नेटवर्क के निम्नलिखित लाभ है:

  • कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग संचार के क्षेत्र में किया जाता है जैसे – ई-मेल , टेलीफोन , विडियो कॉल आदि 
  • कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा हम विभिन्न हार्डवेयर को साझा कर सकते है उदाहरण के लिए माना हमारे पास एक प्रिंटर है और बहुत सारे कंप्यूटर एक नेटवर्क से जुड़े है तो हम उस प्रिंटर को सभी कंप्यूटरों में इस्तेमाल कर सकते है 
  • कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा विभिन्न कंप्यूटरों के मध्य डाटा और सूचनाएं साझा की जा सकती है 

कंप्यूटर नेटवर्क के अवयव (Components of Computer Network)

कोई कंप्यूटर नेटवर्क विभिन्न अवयवो से मिलकर बनता है इनमे से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है इन अवयवो के बारे में विस्तृत जानकारी अगले अध्याय में दी गयी है

  • सर्वर (Server)
  • नोड (Node)
  • नेटवर्क केबल (Network Cable)
  • नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Network Operating System)
  • नेटवर्क कार्ड (Network Card)
  • नेटवर्क प्रोटोकॉल (Network Protocol)

कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार (Types of Computer Network)

कंप्यूटर नेटवर्क निम्नलिखित प्रकार के होते है 

  • लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network, LAN)
  • वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network, WAN)
  • मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan Area Network, MAN)

नेटवर्क युक्तियाँ (Network Devices)

कंप्यूटर नेटवर्किंग में उपयोग में ली जाने वाली प्रमुख युक्तियाँ निम्नलिखित है 

  • हब (Hub)
  • राऊटर (Router)
  • रिपीटर (Repeater)
  • स्विच (Switch)
  • गेटवे (Gateway)
  • मॉडेम (Modem)
  • ब्रिज (Bridge)

Also read…
Introduction to Internet, WWW and Web Browser

Leave a Comment