Current Affairs in Hindi April 2020
Current Affairs in Hindi April 2020
करंट अफेयर्स अप्रैल 2020
यहाँ अप्रैल 2020 माह की समसामयिक घटनाओ से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए है इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है रोजाना करंट अफेयर्स पढने के लिए इस पेज को विजिट करे यदि नए प्रश्न अपडेट नहीं हुए है तो पेज को एक बार रिफ्रेश कर ले |
29 & 30 April 2020 Current Affairs
◾ अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 29 अप्रैल
◾ बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का हाल ही में किस बीमारी के कारण निधन हो गया है?
उत्तर – न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर
27 & 28 April 2020 Current Affairs
◾ सबसे अधिक सैन्य खर्च करने वाले देशों की सूची में भारत किस स्थान पर है?
उत्तर – तीसरा
◾ हाल ही में किस सदेश ने नाबालिकों के लिए मौत की सज़ा को खत्म कर दिया है?
उत्तर – सऊदी अरब
◾ ‘जीवन शक्ति योजना’ किस राज्य में शुरू की गई है?
उत्तर – मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘जीवन शक्ति योजना’ नामक एक नई योजना की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य शहरी महिलाओं को मास्क बनाने के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी आजीविका बनाए रखना है।
◾ हाल ही में किस देश ने कोड़े से मारने के शारीरिक दंड को समाप्त कर दिया है?
उत्तर – सऊदी अरब
◾ कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 28 अप्रैल
विश्वभर में 28 अप्रैल 2020 काम के दौरान होने वाले हादसों और बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
25 & 26 April 2020 Current Affairs
◾ विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 25 अप्रैल
विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को विश्वभर में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मालेरिया बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है इस दिवस को मनाने की शुरुआत बार 25 अप्रैल 2008 से हुई थी मलेरिया’ एक जानलेवा बीमारी है, जो मच्छर के काटने से फैलती है।
◾ विश्व मलेरिया दिवस 2020 की थीम क्या है?
उत्तर – Zero Malaria Starts with Me
◾ विश्व बौद्धिक संपदा दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 26 अप्रैल
◾ भारत का नया केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – संजय कोठारी
आईएएस अधिकारी संजय कोठारी को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) नियुक्त किया गया है उन्होंने 26 अप्रैल 2020 को शपथ ली , केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के प्रमुख का पद के वी चौधरी का कार्यकाल पूरा होने के बाद जून 2019 से खाली था।
23 & 24 April 2020 Current Affairs
◾ विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवसकिस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 23 अप्रैल
◾ राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 24 अप्रैल
भारत में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का कारण 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 है जो 24 अप्रैल 1993 से लागू हुआ था और इस दिन को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई थी।
◾ भारत को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स-2020 में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर – 142
180 देशों की इस सूची में नॉर्वे पहले स्थान पर है और नॉर्थ कोरिया अंतिम स्थान पर है।
◾ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से किस नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की?
उत्तर – ई ग्राम स्वराज पोर्टल
22 April 2020 Current Affairs
◾ विश्व पृथ्वी दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 22 अप्रैल
विश्व पृथ्वी दिवस प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाता है इस दिवस को मनाने की शुरुआत अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में की थी
◾ वर्ष 2020 के लिए पृथ्वी दिवस की थीम क्या है?
उत्तर – Climate Action
◾ हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री COVID-19 योद्धा कल्याण योजना की शुरुआत की है?
उत्तर – मध्य प्रदेश
◾ किस राज्य सरकार ने ‘सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान’ के तीसरे संस्करण की शुरुआत की है?
उत्तर – गुजरात
◾ फेसबुक ने हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड में कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है?
उत्तर – 9.99 %
21 April 2020 Current Affairs
◾ सिविल सेवा दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 21 अप्रैल
◾ प्रचलित कार्टून कैरेक्टर्स टॉम एंड जेरी के निर्देशक कौन है जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
उत्तर – जीन डिच
◾ किस कंपनी द्वारा दृष्टिहीन लोगों के लिए ‘टॉकबैक’ कीबोर्ड विकसित किया गया है?
उत्तर – गूगल (Google)
◾ हाल ही में किसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया है?
उत्तर – कपिल देव त्रिपाठी
19 & 20 April 2020 Current Affairs
◾ विश्व यकृत दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 19 अप्रैल
◾ हाल ही में भारतीय कंपनी TVS मोटर्स ने 122 साल पुरानी किस ब्रिटिश कंपनी का अधिग्रहण किया है?
उत्तर – नॉर्टन (Norton)
16 – 18 April 2020 Current Affairs
◾ विश्व हीमोफिलिया दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 17 अप्रैल
पैतृक रक्तस्राव या हीमोफिलिया (Haemophilia) एक आनुवांशिक (hereditary) बीमारी है जो आमतौर पर पुरुषों को होती है इस बीमारी के कारण शरीर के बाहर बहता हुआ रक्त जमता नहीं है
◾ विश्व धरोहर दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 18 अप्रैल
विश्व धरोहर दिवस अथवा विश्व विरासत दिवस प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व भर में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का संरक्षण और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना है।
◾ एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
उत्तर – भारत
◾ हाल ही में भारत सरकार का कौन सा ऐप 5 करोड़ डाउनलोड तक पहुंचने वाला दुनिया का सबसे तेज ऐप बन गया है?
उत्तर – आरोग्य सेतु
◾ केंद्र सरकार ने 17 अप्रैल 2020 को किसानों के लिए किस ऐप कि शुरुआत की है?
उत्तर – किसान-रथ (Kisan Rath)
14 & 15 April 2020 Current Affairs
◾ विश्व चागास रोग दिवस (World Chagas Disease Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 14 अप्रैल
◾ हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित शांति हीरानंद चावला का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है वह किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर – भारतीय शास्त्रीय गायिका
◾ भारतीय रिजर्व बैंक के किस पूर्व गवर्नर को आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीवा के बाहरी सलाहकार समूह में शामिल किया गया है?
उत्तर – रघुराम राज
1 – 13 April 2020 Current Affairs
◾ विश्व स्वास्थ्य दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 7 अप्रैल
विश्व स्वास्थ्य दिवस इस को मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ही साल 1950 में की गई थी विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी।
◾ विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020 की थीम क्या है?
उत्तर – सपोर्ट नर्सेस एवं मिडवाइव्स
◾हाल ही में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – अनुराग श्रीवास्तव
◾हाल ही में किसे हीरो टू एनिमल्स अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – नवीन पटनायक हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पेटा (People for the Ethical Treatment Animals ) इंडिया द्वारा हीरो टू एनिमल्स अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है।
◾ NASSCOM का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
उत्तर – प्रवीण राव
◾ एशियाई युवा खेल 2021 किस देश में आयोजित होंगे?
उत्तर – चीन
◾हाल ही में किस राज्य में “मो प्रतिवा” कार्यक्रम शुरू किया गया है?
उत्तर – ओडिशा
ओडिशा सरकार ने यूनिसेफ के साथ मिलकर “मो प्रतिवा” कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के लिए पेंटिंग, नारे लिखने, लघु कथाएँ, कविताएँ जैसी ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजिय कराना है।
◾ ओडिशा राज्य का स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 01 अप्रैल आधुनिक
ओड़िशा राज्य की स्थापना 1 अप्रैल 1936 को हुई थी
◾ भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर -01 अप्रैल
भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई ।
◾ केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (Corona virus) की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए किस एप की शुरुआत की है?
उत्तर – आरोग्य सेतु (Aarogya Setu)
◾ पैथो डिटेक्ट क्या है?
उत्तर – यह भारत में निर्मित कोरोना वायरस की पहली परीक्षण किट है जिसका निर्माण पुणे मे स्थित एक प्रोयगशाला में किया गया है
सराहनीय प्रयास…..समसामयिक जानकारी और प्रश्नोत्तर के लिये देखें…http://www.knowledgesagar.com/
http://www.knowledgesagar.com/what-is-helicopter-money-in-hindi/
Best article i have seen forever
Also Check Current Affairs In hindi
nice info really appreciate your work ,
check hindi current affairs