Current Affairs in Hindi December 2020
Current Affairs in Hindi December 2020
करंट अफेयर्स दिसम्बर 2020
यहाँ दिसम्बर 2020 माह की समसामयिक घटनाओ से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए है इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है रोजाना करंट अफेयर्स पढने के लिए इस पेज को विजिट करे यदि नए प्रश्न अपडेट नहीं हुए है तो पेज को एक बार रिफ्रेश कर ले ।
12 – 23 December 2020 Current Affairs
◾ विश्व अल्पसंख्यक दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 18 दिसम्बर
◾राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 23 दिसम्बर
◾किस देश ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है?
उत्तर – अमेरिका
◾राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 22 दिसम्बर
◾हाल ही में किस देश ने अंगारा A5 हैवी-लिफ्ट रॉकेट को लॉन्च किया है?
उत्तर – रूस
◾संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की तरफ से जारी मानव विकास सूचकांक (एचडीआइ) में भारत किस स्थान पर है?
उत्तर – 131
01 – 11 December 2020 Current Affairs
◾अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 11 दिसम्बर
◾विश्व आर्थिक मंच 2021 का आयोजन किस स्थान पर किया जाएगा?
उत्तर – सिंगापुर
◾जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत किस स्थान पर है?
उत्तर – 10 वां
◾हाल ही में पाओलो रोजी का निधन हो गया है वह किस खेल से संबंधित थे?
उत्तर – फुटबॉल (इटली)
◾अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 10 दिसम्बर
◾केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी नयी बैग पॉलिसी के अनुसार स्कूल बैग का वजन कितने किलो से अधिक नहीं होना चाहिए?
उत्तर – 5 किलोग्राम
◾अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 7 दिसम्बर
Current Affairs in Hindi November 2020