Current Affairs in Hindi February 2021
Current Affairs in Hindi February 2021
करंट अफेयर्स फरवरी 2021
यहाँ फरवरी 2021 माह की समसामयिक घटनाओ से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए है इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है रोजाना करंट अफेयर्स पढने के लिए इस पेज को विजिट करे यदि नए प्रश्न अपडेट नहीं हुए है तो पेज को एक बार रिफ्रेश कर ले ।
20 – 28 February 2021 Current Affairs
◾किस टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन का एक और खिताब अपने नाम कर लिया है?
उत्तर – नोवाक जोकोविच
◾किस टेनिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेपलियन ओपन टेनिस के महिला सिंगल्सम का खिताब जीत लिया है?
उत्तर – नाओमी ओसाका
◾अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 21 फरवरी
◾हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड मोटेरा का नाम जिसके नाम पर करने की घोषणा की गयी है?
उत्तर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
◾मोटेरा स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर – अहमदाबाद (गुजरात)
◾हाल ही में कौन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष बने हैं?
उत्तर – विजय सांपला
10 – 19 February 2021 Current Affairs
◾विश्व दलहन दिवस (World Pulses Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 10 फरवरी
◾मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा किस राज्य सरकार ने शुरू की है?
उत्तर – दिल्ली
◾अंतरराष्ट्रीय महिला वैज्ञानिक दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 11 फरवरी
◾कोरोना संक्रमण क्व कारण हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ 2021 की अवधि को घटाकर कितने दिन का कर दिया गया है?
उत्तर – 30 दिन
◾इटली के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – मारियो द्रागी
◾किस देश की क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली पहली टीम बन गयी है?
उत्तर – पाकिस्तान
◾विश्व यूनानी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 11 फरवरी
◾किस राज्य ने मोनाल पक्षी की कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
◾ किस शहर को “2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड” की मान्यता दी गई है?
उत्तर – हैदराबाद
◾हाल ही में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस राज्य में महाबाहु-ब्रह्मपुत्र योजना का शुभारंभ किया गया?
उत्तर – असम
◾किस राज्य के मुख्यमंत्री को स्कोच चीफ़ मिनिस्टर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – आंध्र प्रदेश (वाई एस जगन मोहन रेड्डी)
◾ हाल ही में टाटा ने किस कंपनी में 68 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है?
उत्तर – बिगबास्केट
01 – 09 February 2021 Current Affairs
◾अंतरराष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस (International Human Fraternity Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 4 फरवरी
◾हाल ही मे द्विजेंद्र नारायण झा का निधन हो गया है वे किस क्षेत्र से संबंधित हैं?
उत्तर – इतिहासकार
◾विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 4 फरवरी
◾विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 2 फरवरी
◾हर घर पानी, हर घर सफाई’ मिशन किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है?
उत्तर – पंजाब
◾हाल ही में किसे आयुष्मान भारत के नए मुख्य कार्यकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर – आर एस शर्मा
◾हाल ही में किसे एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष चुना गया है?
उत्तर – जय शाह
Also read…
Current Affairs in Hindi January 2021