Current Affairs in Hindi January 2020
Current Affairs in Hindi January 2020
करंट अफेयर्स जनवरी 2020
यहाँ जनवरी 2020 माह की समसामयिक घटनाओ से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए है इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है रोजाना करंट अफेयर्स पढने के लिए इस पेज को विजिट करे यदि नए प्रश्न अपडेट नहीं हुए है तो पेज को एक बार रिफ्रेश कर ले |
नोट – इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है
मासिक करंट अफेयर्स के लिए यहाँ क्लिक करें
29 & 30 January 2020 Current Affairs
◾ विश्व कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 30 जनवरी
◾ Oxford Hindi Word of the Year-2019 किस शब्द को चुना गया है?
उत्तर – संविधान
◾ गणतंत्र दिवस 2020 की परेड में किस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
उत्तर – असम
◾कतर के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं
उत्तर – शेख खालिद बिन खलीफा
◾चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के लिए किस देश में भारतीय नौसेना ने ‘ऑपरेशन वनीला’ आरंभ किया है?
उत्तर – मेडागास्कर
◾ सुनीता चंद्रा का हाल ही में निधन हो गया है वे किस खेल से संबंधित थी?
उत्तर – हॉकी
26 – 28 January 2020 Current Affairs
◾हाल ही में गंगा-वोल्गा वार्ता का आयोजन नई दिल्ली में भारत और किस देश के बीच किया गया ?
उत्तर – रूस
◾ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश ने अपने पहले सागरमाथा संवाद फोरम में भागलेने के लिए आमंत्रित किया है?
उत्तर – नेपाल
◾हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के लिए किस नाम से नया पोर्टल शुरू किया है?
उत्तर – GATI
◾ भारत-पर्व 2020 का आयोजन भारत के किस शहर में किया जा रहा है?
उत्तर – नई दिल्ली
23 – 25 January 2020 Current Affairs
◾ हाल ही में जारी वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर – 51 वां
◾राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 25 जनवरी
◾ वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय,थीम क्या है?
उत्तर – Electoral Literacy for Stronger Democracy
◾ राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 24 जनवरी
◾मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
21 & 22 January 2020 Current Affairs
◾भारत के 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कौन होंगे?
उत्तर – जेयर बोल्सनारो (ब्राजील के राष्ट्रपति)
◾वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा जारी ‘ग्लोबल सोशल मोबिलिटी इंडेक्स’ में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
उत्तर – 76
इस सूची में कुल 82 देश शामिल है
◾किस भारतीय अभिनेत्री को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की ओर से ‘क्रिस्टल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया?
उत्तर – दीपिका पादुकोण
◾हाल ही में किस देश में इंसानों में कोरोना वायरस (Corona virus) फ़ाइल रहा है?
उत्तर – चीन
17 – 20 January 2020 Current Affairs
◾‘अनिवार्य जातीय एकता’ विधेयक किस देश ने पारित किया है?
उत्तर – तिब्बत
◾बापू नाडकर्णी का हाल ही में निधन हो गया है वे किस खेल से संबंधित थे?
उत्तर – क्रिकेट
भारत के पूर्व ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का हाल ही में निधन हो गया है उनका एक टेस्ट में लगातार 21 मेडन ओवर्स गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड है ।
◾भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
उत्तर – जेपी नड्डा
◾भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – अर्जुन मुंडा
◾भारतीय सेना का उप-प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी
15 & 16 January 2020 Current Affairs
◾भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर –15 जनवरी
◾ सेना दिवस 2020 के अवसर पर पुरुष दस्ते का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बन गई हैं?
उत्तर – कैप्टन तान्या शेरगिल
◾हाल ही में रिज़र्व बैंक का डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – माइकल देवव्रत पात्रा
◾आईसीसी (ICC) द्वारा वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर किसे चुना गया है?
उत्तर – बेन स्टोक्स
◾CRPF का नया महानिदेशक किसे चयनित किया गया है?
उत्तर – एपी माहेश्वरी
13 & 14 January 2020 Current Affairs
◾हाल ही में किस पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर ‘डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट’ किया?
उत्तर – कलकत्ता पोर्ट ट्रस्ट
◾ विश्व भविष्य उर्जा शिखर सम्मेलन 2020’ का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
उत्तर – अबू धाबी
◾किस क्रिकेटर को BCCI के पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – जसप्रीत बुमराह
10 – 12 January 2020 Current Affairs
◾विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर –10 जनवरी
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए वर्ष 2006 में प्रति वर्ष 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी, पहली बार विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी 2006 को मनाया गया था
◾आगामी बॉलीवुड बायोपिक फिल्म ‘शाबाश मिठू’ किसके जीवन पर आधारित है?
उत्तर – मिताली राज
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित फिल्म शाबाश मिठू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक है
◾किस देश के सुल्तान कबूस बिन सैद का 11 जनवरी 2020 को निधन हो गया है?
उत्तर – ओमान
◾किस दिन से नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) देश भर में लागू हो गया है?
उत्तर – 10 जनवरी, 2020
इस कानून के अनुसार, भारत में 31 दिसंबर, 2014 तक आए हिंदू, जैन, पारसी, सिख, ईसाई और बौद्ध धर्म के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता हासिल कर सकेंगे।
◾मार्च 2020 में किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय नौसैनिक कार्यक्रम ‘मिलन’ का आयोजन किया जाएगा?
उत्तर – विशाखापत्तनम
8 & 9 January 2020 Current Affairs
◾प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 09 जनवरी
◾किस भारतीय मूल की लेखिका को यूके चिल्ड्रेन बुक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – जसबिन्दर बिलान
◾ ‘कर्मयोद्धा ग्रन्थ’ नामक पुस्तक किस व्यक्ति पर आधारित है जिसका हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटन किया गया?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
7 January 2020 Current Affairs
◾ हाल ही में सौरभ चौधरी ने 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में किस प्रतिस्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीत है?
उत्तर – 10 मीटर एयर रायफल
◾किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने इंग्लैंड में हेस्टिंगस अंतरराष्ट्रीय शतरंज कांग्रेस का खिताब जीता है?
उत्तर – पी. मंगेश चन्द्रन
◾किस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है?
उत्तर – इरफ़ान पठान
◾हाल ही में आरोग्यश्री योजना किस राज्य में लांच की गई है?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
निर्धन लोगों को मुफ्त में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने आरोग्यश्री योजना लांच की है
6 January 2020 Current Affairs
◾गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2020 में सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फिल्म का पुरस्कार प्राप्त करने वाली फिल्म का क्या नाम है?
उत्तर – 1917
बेस्ट फिल्म – 1917
बेस्ट एक्ट्रेस – रेनी ज़ेल्वेगर (जूडी)
बेस्ट एक्टर – जॉकिन फोनिक्स (जोकर)
बेस्ट डायरेक्टर – सैम मेंडेस (1917)
◾ईरानी जनरल का क्या नाम है जिसे हाल ही में अमेरिका द्वारा ड्रोन से मिसाइल हमले में निशाना बनाया गया ?
उत्तर – जनरल कासिम सुलेमानी
4 & 5 January 2020 Current Affairs
◾किस राज्य ने 2020 को ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष’ वर्ष घोषित किया है?
उत्तर – तेलंगाना
◾सुनीता लाकड़ा ने हाल ही में संन्यास की घोषणा की वे किस खेल से संबंधित हैं?
उत्तर – हॉकी
सुनीता लाकड़ा भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान है।
3 January 2020 Current Affairs
◾भारतीय रेलवे ने ‘रेलवे सुरक्षा बल’ का नाम बदलकर क्या रखा है?
उत्तर – भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
◾ संगीत कलानिधि पुरस्कार 2019 के लिए किसे चुना गया है?
उत्तर – एस. सौम्या
संगीत कलानिधि सम्मान, मद्रास संगीत अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष कर्नाटक संगीत के किसी संगीतज्ञ को प्रदान किया जाता है।
◾ रोडवेज की बसों में सफर करने वाली महिला यात्रियों के लिए दामिनी हेल्पलाइन की शुरुआत किस राज्य में की गई है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
रोडवेज की बसों में सफर के दौरान किसी तरह की समस्या होने पर महिला यात्रियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दामिनी हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है
1 & 2 January 2020 Current Affairs
◾ हाल ही में MANI एप्प किसके द्वारा लांच किया गया है?
उत्तर – भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 जनवरी 2020 को दृष्टिबाधित लोगों की सहायता हेतु ‘मनी मोबाईल’ ऐप जारी किया है. इस ऐप की मदद से दृष्टिबाधित लोग भी करेंसी नोट का मूल्य जान सकेंगे।
◾किस राज्य सरकार ने 2020 से महीने के पहले दिन को ‘नो व्हीकल डे’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
उत्तर – राजस्थान
◾किस देश ने प्रवाल भित्ति के लिए हानिकारक सनस्क्रीन पर प्रतिबन्ध लगाया है?
उत्तर – पलाऊ
◾31 दिसंबर 2019 को देश के नए सेना प्रमुख कौन बने हैं?
उत्तर – लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने
◾भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कौन बने हैं?
उत्तर – जनरल बिपिन रावत
जनरल बिपिन रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होंगे उन्होंने 01 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पदभार संभाला।
सूरज भाई आप बेहतरीन करंट अफेयर्स उपलब्ध करवाते है बहुत बहुत धन्यवाद भाई
Yess
Very important… Please send my email..
Good current affairs