Current Affairs in Hindi January 2021
Current Affairs in Hindi January 2021
करंट अफेयर्स जनवरी 2021
यहाँ जनवरी 2021 माह की समसामयिक घटनाओ से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए है इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है रोजाना करंट अफेयर्स पढने के लिए इस पेज को विजिट करे यदि नए प्रश्न अपडेट नहीं हुए है तो पेज को एक बार रिफ्रेश कर ले ।
24 – 31 January 2021 Current Affairs
◾अंतरराष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 27 जनवरी
◾हाल ही में ‘जेल पर्यटन’ पहल की शुरुआत किस राज्य सरकार द्वारा की गई है?
उत्तर – महाराष्ट्र
◾जर्मनवॉच के द्वारा जारी ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर – 7वां
◾गणतंत्र दिवस समारोह 2021 में किस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
◾अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 24 जनवरी
◾राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 25 जनवरी
12 – 23 January 2021 Current Affairs
◾दूरसंचार उपकरण और सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (TEPC) के अध्यक्ष हाल ही में किसे बनाया गया है?
उत्तर – संदीप अग्रवाल
◾भारत सरकार ने हाल ही में पुर्तगाल में नया राजदूत किसे नियुक्त किया है?
उत्तर – मनीष चौहान
◾भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 15 जनवरी
◾भारत का कौन सा राज्य वर्ष 2023 में हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा?
उत्तर – ओडिशा
◾केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को जिस दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है?
उत्तर – पराक्रम दिवस
◾हाल ही मे हावड़ा कालका मेल रेल का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
उत्तर – नेताजी एक्सप्रेस
08 – 11 January 2021 Current Affairs
◾केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 28वें महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – सुबोध कुमार जायसवाल
◾ विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 10 जनवरी
विश्व हिन्दी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना है।
◾प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 9 जनवरी
प्रवासी भारतीय दिवस प्रतिवर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन महात्मा गांधी 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापस आये थे। इस दिवस को मनाने की शुरुआत 2003 में हुई थी।
जनवरी के प्रमुख दिवस
◾भारत के गणतंत्र दिवस समारोह 2021 के मुख्य अतिथि कौन होंगे?
उत्तर – सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी
◾हाल ही में ब्लूमबर्ग के द्वारा जारी सूची में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं ?
उत्तर – एलन मस्क
01 – 07 January 2021 Current Affairs
◾विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 4 जनवरी
◾हाल ही में जिस देश ने अपने राष्ट्रगान में एक शब्द में बदलाव किया है?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
◾भारत में ब्रिटेन का उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – एलेक्जेंडर एलिस
◾द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में सबसे अधिक दान देने वाले व्यक्ति कौन हैं?
उत्तर – जेफ बेजोस
◾किसान सूर्योदय योजना किस राज्य सरकार की योजना है?
उत्तर – गुजरात
◾हाल ही में किस देश ने मृत्युदंड को समाप्त कर दिया है?
उत्तर – कजाकिस्तान
◾किसे आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप नियुक्त किया गया है?
उत्तर – अरूप कुमार गोस्वामी
Also read…
- Current Affairs in Hindi December 2020
- Current Affairs in Hindi November 2020
- Current Affairs in Hindi October 2020
- Current Affairs in Hindi September 2020
- Current Affairs in Hindi August 2020
- Current Affairs in Hindi July 2020
- Current Affairs in Hindi June 2020
- Current Affairs in Hindi May 2020
- Current Affairs in Hindi April 2020
- Current Affairs in Hindi March 2020
- Current Affairs in Hindi February 2020
- Current Affairs in Hindi January 2020