Current Affairs in Hindi July 2020
Current Affairs in Hindi July 2020
करंट अफेयर्स जुलाई 2020
यहाँ जुलाई 2020 माह की समसामयिक घटनाओ से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए है इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है रोजाना करंट अफेयर्स पढने के लिए इस पेज को विजिट करे यदि नए प्रश्न अपडेट नहीं हुए है तो पेज को एक बार रिफ्रेश कर ले |
24 – 31 July 2020 Current Affairs
◾कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर -26 जुलाई
◾हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर अध्ययन करने के किस मिशन को लॉन्च किया है?
उत्तर – मार्श 2020
◾हाल ही में किस भारतीय मूल के व्यक्ति को सिंगापुर के इतिहास में पहली बार विपक्ष का नेता नामित किया गया है?
उत्तर – प्रीतम सिंह
◾हाल ही में किसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है?
उत्तर – हार्दिक सतीशचंद्र शाह
◾अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 29 जुलाई
◾विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर -28 जुलाई
18 – 23 July 2020 Current Affairs
◾अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर -20 जुलाई
◾हाल ही में किसे एचसीएल टेक का चेयरपर्सन चुना गया है?
उत्तर – रोशनी नाडर
◾डीआरडीओ द्वारा भारतीय सेना हेतु स्वदेशी विकसित ड्रोन का क्या नाम है?
उत्तर – भारत
◾हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ शुरू करने की घोषणा की है?
उत्तर – दिल्ली
13 – 17 July 2020 Current Affairs
◾ छत्तीसगढ़ सरकार ने गोधन न्याय योजना योजना के तहत किसानों से कितने रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने को मंज़ूरी दी है?
उत्तर – 2 रुपये
◾विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर -15 जुलाई
◾ ‘रोको-टोको’ अभियान शुरू करने की घोषणा किस राज्य सरकार ने की है?
उत्तर – मध्य प्रदेश
◾ किस राज्य के नादौन पुलिस थाने को देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
◾विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर -16 जुलाई
◾अफगानिस्तान में भारत के अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – रुद्रेंद्र टंडन
◾बांग्लादेश में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – विक्रम दुरईस्वामी
◾तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – विधु पी नायर
06 – 12 July 2020 Current Affairs
◾अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 कब मनाया गया?
उत्तर – 4 जुलाई
यह दिवस जुलाई माह के पहले शनिवार को मनाया जाता है।
◾नेकर सम्मान योजना की शुरुआत किस राज्य सरकार द्वारा की गई है?
उत्तर – कर्नाटक
◾वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक में भारत को किस स्थान पर रखा गया है?
उत्तर – 34 वां
◾भूमिहीन किसानों को फसल ऋण देने हेतु किस राज्य ने बलराम योजना शुरू की है?
उत्तर – ओडिशा
◾भारत का कौन सा राज्य सभी घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
◾हाल ही में किस भारतीय लेखक को ग्रेट इमिग्रेंट्स 2020 अवार्ड प्रदान किया गया है?
उत्तर – सिद्धार्थ मुखर्जी
◾ विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 11 जुलाई
1 – 05 July 2020 Current Affairs
◾हाल ही में किस भारतीय निजी बैंक द्वारा किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप शुरू किया गया है?
उत्तर – एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
◾ राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर -1 जुलाई
◾इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
उत्तर – श्रीकांत माधव वैद्य
◾राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर -01 जुलाई
◾ भारत के राष्ट्रपति द्वारा हाल ही में अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल के कार्यकाल को कितने साल के लिए बढ़ा दिया गया है?
उत्तर – एक साल
◾भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) किस राज्य में विकसित किया गया है?
उत्तर – उत्तराखंड
Nice gk
imp content of gk..its good and helpful..👍👍👍👍👍👍👍