Current Affairs in Hindi March 2019
Current Affairs in Hindi March 2019
करंट अफेयर्स मार्च 2019
यहाँ मार्च 2019 माह की समसामयिक घटनाओ से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए है इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है रोजाना करंट अफेयर्स पढने के लिए इस पेज को विजिट करे यदि नए प्रश्न अपडेट नहीं हुए है तो पेज को एक बार रिफ्रेश कर ले |
नोट – इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है
फ़रवरी 2019 करंट अफेयर्स के लिए यहाँ क्लिक करें
जनवरी 2019 करंट अफेयर्स के लिए यहाँ क्लिक करें
दिसम्बर 2018 करंट अफेयर्स के लिए यहाँ क्लिक करें
31 March 2019 Current Affairs
◾ हाल ही में रमणिका गुप्ता का निधन हो गया है वे किस क्षेत्र से सम्बंधित थी?
उत्तर – लेखिका (हिंदी) , राजनीति व समाजसेवा
◾ सुल्तान अज़लान शाह कप (हॉकी) 2019 किसने जीता है?
उत्तर – दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया ने सुल्तान अज़लान शाह कप के फाइनल में पेनल्टी शूट-आउट में भारत को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है|
30 March 2019 Current Affairs
◾ राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 30 मार्च
◾स्काईट्रैक्स द्वारा हाल ही में जारी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की रैंकिंग के अनुसार सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कौन है?
उत्तर – चांगी हवाई अड्डा (सिंगापूर)
29 March 2019 Current Affairs
◾ विराट कोहली आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज कौन है?
उत्तर – सुरेश रैना
◾ किस देश ने मृत सागर के नजदीक दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोज की है?
उत्तर – इजराइल
◾ लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित पोलिंग स्टेशन कौन सा होगा?
उत्तर – ताशीगंग (हिमांचल प्रदेश)
28 March 2019 Current Affairs
◾ भारत ने हाल ही में 27 मार्च 2019 को सैटेलाइट तक मार करने वाली मिसाइल का सफल परिक्षण किया है इस पूरे मिशन को क्या नाम दिया गया है?
उत्तर – मिशन शक्ति
◾अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के अनुसार साल 2018 के दौरान भारत में कितना कार्बन उत्सर्जन हुआ हैं?
उत्तर – 105 मीट्रिक
27 March 2019 Current Affairs
◾‘मित्र शक्ति’ नामक युद्ध अभ्यास का आयोजन किन – किन देशो के बीच किया जा रहा है
उत्तर – भारत और श्रीलंका
◾ किस देश ने हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सर्वोच्च नागरिक “दी ग्रैंड आर्डर ऑफ़ किंग तोमिस्लाव ” सम्मान से नवाजा है
उत्तर – क्रोएशिया
◾ किस अफ्रीकी देश में चक्रवात ‘इडाई’ ने तबाही मचाई है?
उत्तर – मोज़ाम्बीक
26 March 2019 Current Affairs
◾ विश्व आर्थिक मंच (WEF) के द्वारा जरी वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत किस स्थान पर है?
उत्तर – 76
इस सूचनांक में स्वीडन प्रथम स्थान पर है
◾ भारतीय सेना और ओमान की शाही सेना के बीच तीसरा संयुक्त सैन्य अभ्यास अल नगाह- 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया गया ?
उत्तर – जबल अल अख़ज़र ट्रेनिंग कैम्प (ओमान)
◾हाल ही में किसे ग्लोबल टीचर प्राइज से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – पीटर ताबिची
25 March 2019 Current Affairs
64वें फिल्मफेयर पुरस्कारों विजेताओं की सूची
- बेस्ट फिल्म – राज़ी
- बेस्ट एक्टर (पुरुष) – रणबीर कपूर (संजू)
- बेस्ट एक्टर (महिला) – आलिया भट्ट (राज़ी)
- बेस्ट डायरेक्टर – मेघना गुलज़ार (राज़ी)
- बेस्ट स्टोरी – अनुभव सिन्हा (मुल्क)
- बेस्ट डेब्यू (पुरुष) – ईशान खट्टर (बियाण्ड द क्लाउड्स)
- बेस्ट डेब्यू (महिला) – सारा अली खान (केदारनाथ
◾ मेघालय में देश की सबसे गहरी शाफ्ट गुफा की खोज की गयी है इस गुफा को क्या नाम दिया गया है?
उत्तर – क्रेम उम लाडॉ (Krem Um Ladaw)
◾ हाल ही में अमेरिका ने सबसे तेज सुपर कंप्यूटर बनाने की घोषणा की है इस कंप्यूटर का नाम क्या है?
उत्तर – ऑरोरा (Aurora)
24 March 2019 Current Affairs
◾ हाल ही में हाकू शाह का निधन हो गया है वे किस क्षेत्र से सम्बंधित थे?
उत्तर – चित्रकार
◾विश्व क्षय रोग (टी बी) दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 24 मार्च
23 March 2019 Current Affairs
◾विश्व मौसम विज्ञान दिवस 23 मार्च 2019 को मनाया गया इस वर्ष विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय क्या था ?
उत्तर – The Sun, the Earth and the Weather
◾भारतीय नौसेना को अगले प्रमुख कौन होंगे?
उत्तर – करमबीर सिंह
करमबीर सिंह भारतीय नौसेना को अगले प्रमुख होंगे, वे एडमिरल सुनील लाम्बा का स्थान लेंगे एडमिरल सुनील लाम्बा 31 मई को सेवानिवृत्त हो जायेंगे |
◾किस महिला फुटबॉल टीम ने सैफ फुटबॉल कप 2019 का खिताब जीता है?
उत्तर – भारत
भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने सैफ फुटबॉल कप 2019 के फाइनल में नेपाल को हराकर ख़िताब जीता|
22 March 2019 Current Affairs
◾ संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की ‘विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2019’ (हैपीनेस इंडेक्स ) में भारत किस स्थान पर है ?
उत्तर – 140
इस सूची में 156 देशों को शामिल है जिसमें फिनलैंड लगातार दूसरी बार शीर्ष पर है
◾अंतरराष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 21 मार्च
◾विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 22 मार्च
21 March 2019 Current Affairs
◾भारत का प्रथम ट्रांसजेंडर चुनाव एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – गौरी सावंत
◾ कजाख्स्तान की राजधानी अस्ताना का नया नाम क्या रखा जायेगा ?
उत्तर – नूरसुल्तान
कजाख्स्तान की सरकार ने कजाख्स्तान के के पूर्व राष्ट्रपति रहे नूरसुल्तान नजरवायेब के सम्मान में देश की राजधानी का नाम नूरसुल्तान रखने का प्रस्ताव पारित किया है|
20 March 2019 Current Affairs
◾ किसे देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया है?
उत्तर – पिनाकी चंद्र घोष
◾हाल ही में किस बैंक ने योनो कैश लांच किया है?
उत्तर – भारतीय स्टेट बैंक
◾किस देश के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव ने 19 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर – कज़ाख़िस्तान
19 March 2019 Current Affairs
◾गोवा का नया मुख्यमंत्री किसे बनाया गया है ?
उत्तर – प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के पश्चात् प्रमोद सावंत को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया है. प्रमोद सावंत ने 18 मार्च 2019 को पद और गोपनियता की शपथ ली|
◾भारत और अफ्रीका के 17 देशो के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
उत्तर – पुणे (भारत)
18 March 2019 Current Affairs
◾ मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च 2019 को निधन हो गया वे किस राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री थे ?
उत्तर – गोवा
17 मार्च 2019 को गोवा के मुख्यमंत्री व भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है वे मुख्यमंत्री बनने वाले पहले आईआईटीयन थे तथा वे ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के दौरान देश के रक्षा मंत्री थे
◾आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर कौन बल्लेबाज हैं?
उत्तर – विराट कोहली
◾आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर कौन गेंदबाज हैं?
उत्तर – जसप्रीत बुमराह
◾स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स 2019 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
उत्तर – आबु धाबी
17 March 2019 Current Affairs
◾ भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – एम आर कुमार
◾ सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी (क्रिकेट ) 2019 का खिताब किस राज्य ने जीता है?
उत्तर – कर्नाटक
16 March 2019 Current Affairs
◾ फीफा 2020 अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
उत्तर – भारत
◾ भारत और बांग्लादेश के बीच “सम्प्रीती” युद्ध अभ्यास का आयोजन कब किया गया?
उत्तर – 2 मार्च से 15 मार्च 2019
◾ भारतीय शोधकर्ताओं द्वारा केरल के दक्षिणी-पश्चिमी घाट में किस जीव की नई प्रजाति की खोज की है?
उत्तर – मेढ़क
15 March 2019 Current Affairs
◾ प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को उनकी किस कृति के लिए 2018 के व्यास सम्मान से सम्मानित किया जायेगा ?
उत्तर – ‘जितने लोग उतने प्रेम’
◾ अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर – 15 मार्च
प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है इस वर्ष इसकी थीम ‘विश्वसनीय स्मार्ट उत्पाद’ (Trusted Smart Products) है |
◾ किस बैंक को भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्राइवेट (निजी) बैंक घोषित किया है
उत्तर – आईडीबीआई
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा आईडीबीआई बैंक में अधिग्रहण के बाद इसे निजी बैंक घोषित कर दिया गया है |
14 March 2019 Current Affairs
◾ भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास किस नाम से आयोजिर किया जा रहा है?
उत्तर – अल नागाह-III
◾ किस देश ने हाल ही में स्टीफन हॉकिंग के सम्मान में ‘ब्लैक होल कॉइन’ जारी किया है
उत्तर – ब्रिटेन
◾वर्ष 2019 का विश्व किडनी दिवस कब मनाया गया?
उत्तर – 14 मार्च
विश्व किडनी दिवस प्रतिवर्ष मार्च के दूसरे बृहस्पतिवार को मनाया जाता है.
13 March 2019 Current Affairs
◾ ‘कॉम्बैट कैजुअलिटी ड्रग्स’ किसके द्वारा विकसित किया गया है?
उत्तर – भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO)
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)द्वारा ‘कॉम्बैट कैजुअलिटी ड्रग्स’ विकसित किये गए है इन ड्रग्स का उपयोग घायल जवानों को अस्पताल में पहुंचाए जाने से पहले टी तत्काल उपचार देने के लिए उपयोग किया जायेगा|
◾भारत सहित 45 देशों ने किस विमान को प्रतिबंधित कर दिया है?
उत्तर – बोइंग 737 मैक्स 8
इथोपियन एयरलाइंस के बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण भारत सहित 45 देशों ने इस विमान को प्रतिबंधित कर दिया है
इस विमान के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश नीदरलैंड है
◾मिज़ोरम के पहले लोकायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – सी लालसावता
12 March 2019 Current Affairs
◾ किसने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के नए निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
उत्तर – डॉ. ए. के. मोहंती
◾ स्वदेश निर्मित मल्टीबैरल पिनाक रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर – भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO)
11 March 2019 Current Affairs
◾ गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय का चांसलर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – हसमुख अधिया
◾अल-नागाह सैन्य अभ्यास किन दो देशो के बीच आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर – भारत और ओमान
10 March 2019 Current Affairs
◾ 8 मार्च, 2019 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 7 करोड़ हो गयी है यह योजना किससे सम्बंधित है?
उत्तर – रसोई गैस
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मई, 2016 में शुरू की गयी थी इसकी टैगलाइन ‘स्वच्छ इंधन, बेहतर जीवन’ है।
◾ 2019 लोकसभा चुनाव कुल कितने चरणों में संपन्न होंगे ?
उत्तर – 7
2019 लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक सम्पन्न होंगे और इन चुनावो की मतगणना 23 मई को होगी|
9 March 2019 Current Affairs
◾ भारत का नया वित्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – सुभाष चन्द्र गर्ग
◾ भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ चक्र III पनडुब्बी को 10 वर्षो के लिए लीज पर लेने के लिए समजौता किया है ?
उत्तर – रूस
◾किस राज्य की सरकार ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में दूध उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना लांच की है?
उत्तर – उत्तराखंड
8 March 2019 Current Affairs
◾ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2019 को विश्वभर में मनाया गया इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम क्या थी?
उत्तर – “थिंक इक्वल, बिल्ड स्मार्ट, इनोवेट फॉर चेंज” (Think equal, build smart, innovate for change)
◾ कैबिनेट समिति ने किस राज्य में कीरू पनबिजली परियोजना (624 मेगावाट) को मंजूरी दी है ?
उत्तर – जम्मू – कश्मीर
◾ वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरस्कार किसे दिया गया है
उत्तर – अराता इसोजाकी (जापानी आर्किटेक्ट)
7 March 2019 Current Affairs
◾ केंद्र सरकार ने हाल ही में किस तिथि को जन-औषधि दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की है ?
उत्तर – 7 मार्च
◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 20 रुपये का सिक्का कब जारी किया ?
उत्तर – 7 मार्च 2019
◾ गूगल ने बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सीखाने के लिए हाल ही में कौन सा ऐप लॉन्च किया है
उत्तर – ‘बोलो’
◾किस शहर को को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है
उत्तर – इंदौर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 06 मार्च 2019 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया इंदौर ने यह पुरुष्कार लगातार तीसरी बार जीता है|
◾ फ़ोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले स्थान में कौन है?
उत्तर – अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेजोस
इस सूची में भारत के मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर हैं|
6 March 2019 Current Affairs
◾ विश्व वन्य जीव दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 3 मार्च
3 मार्च 2019 को विश्व वन्य जीव दिवस मनाया गया, इस वर्ष इसकी थीम “जल के नीचे जीवन : लोगों व गृह के लिए” थी।
◾ हैक्थोंन 2019 समारोह का आयोजन किस शिक्षण संस्थान द्वारा किया गया?
उत्तर – IIT रुड़की
5 March 2019 Current Affairs
◾ ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ की शुरुआत किसके द्वारा की गयी?
उत्तर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 05 मार्च 2019 को गुजरात के गांधीनगर से ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ का शुभारंभ किया इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी|
◾ ‘एक राष्ट्र एक कार्ड’ योजना की शुरुआत कब की गयी ?
उत्तर – 4 मार्च 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 04 मार्च 2019 को ‘एक राष्ट्र एक कार्ड’ योजना की शुरुआत की इसके तहत एक ही कार्ड से धारक अपनी बस का किराया, टोल टैक्स, पार्किंग शुल्क, रिटेल खरीददारी कर सकेंगे और पैसा भी निकाल सकेंगे|
◾ ग्रीनपीस द्वारा रिपोर्ट के अनुसार विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी कौन है ?
उत्तर – दिल्ली
◾ किसे हाल ही में अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स द्वारा मिसाइल सिस्टम अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – जी. सतीश रेडी (DRDO के अध्यक्ष)
◾ शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 1 मार्च
4 March 2019 Current Affairs
◾किस राज्य की सरकार ने 2019 को “जल का वर्ष” घोषित किया है?
उत्तर – कर्नाटक
◾“जलामृत” योजना किस राज्य में शुरू की गयी है ?
उत्तर – कर्नाटक
“जलामृत” योजना कर्नाटक में शुरू की गयी है इसका उद्देश्य जल का संरक्षण करना है
◾हाल ही में रूस, भारत और चीन (Russia, India, China – RIC) के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक किस देश में आयोजित की गयी
उत्तर – चीन
रूस, भारत और चीन (Russia, India, China – RIC) के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक 27 फरवरी 2019 को चीन के झेजियांग प्रांत में आयोजित की गयी
3 March 2019 Current Affairs
◾ राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – भगवान लाल साहनी
2 March 2019 Current Affairs
◾ वेस्ट इंडीज के कौन क्रिकेटर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 चक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ बन गए है?
उत्तर – क्रिस गेल
◾“सम्प्रीती” युद्ध अभ्यास का आयोजन किन दो देशो के बीच किया जायेगा?
उत्तर – भारत और बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 से 15 मार्च, 2019 के तक बांग्लादेश के तंगेल में “सम्प्रीती” युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जायेगा।
◾ हाल ही में भारतीय रेलवे कैटरिंग व पर्यटन कारपोरेशन (IRCTC) ने अपनी नई भुगतान प्रणाली किस नाम से लांच की है ?
उत्तर – IRCTC iPay
1 March 2019 Current Affairs
◾ ‘SHREYAS’ पोर्टल किसके द्वारा शुरू किया गया है ?
उत्तर – मानव संसाधन विकास मंत्रालय
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 27 फरवरी 2019 कोस्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ रोज़गार के लिए तैयार करने हेतु ‘SHREYAS’ पोर्टल की शुरुआत की |
◾ केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 28 फ़रवरी 2019 को STARS योजना लांच की है ” STARS” का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – Scheme for Translational and Advanced Research in Science