Current Affairs in Hindi March 2020
Current Affairs in Hindi March 2020
करंट अफेयर्स मार्च 2020
यहाँ मार्च 2020 माह की समसामयिक घटनाओ से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए है इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है रोजाना करंट अफेयर्स पढने के लिए इस पेज को विजिट करे यदि नए प्रश्न अपडेट नहीं हुए है तो पेज को एक बार रिफ्रेश कर ले |
नोट – इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है
मासिक करंट अफेयर्स के लिए यहाँ क्लिक करें
28 – 31 March 2020 Current Affairs
◾ टोक्यो ओलंपिक्स 2020 कोरोना वायरस के कारण अब किस नई तारीख से किस तारीख के बीच आयोजित कराया जाएगा?
उत्तर – 23 जुलाई से 08 अगस्त
◾राजस्थान दिवस का स्थापना दिवस कि दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 30 मार्च
राजस्थान की स्थापना 30 मार्च, 1949 को हुई थी
◾ भारतीय सेना ने कोरोना वायरस (COVID 19) का मुकाबला करने के लिए किस ऑपरेशन की शुरुआत की है?
उत्तर – ऑपरेशन नमस्ते
26 & 27 March 2020 Current Affairs
◾ विश्व थियेटर (रंगमंच) दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 27 मार्च
विश्व रंगमंच दिवस (World Theater Day ) हर साल 27 मार्च को मनाया जाता है विश्व रंगमंच दिवस को मनाने की शुरुआत 1961 में इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट (International Theater Institute) द्वारा की गई थी उसके बाद से हर साल 27 मार्च को विश्वभर में रंगमंच दिवस मनाया जाता है।
◾हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट 5.15 प्रतिशत से घटाकर कितनी कर दि है?
उत्तर – 4.40 %
◾ ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
उत्तर – फ्रांस
◾ G-20 देशों के नेताओं के वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुए वर्चुअल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किस देश द्वारा की गई?
उत्तर – सऊदी अरब
24 & 25 March 2020 Current Affairs
◾ ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 24 मार्च
◾ विश्व तपेदिक दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 24 मार्च
24 मार्च को पूरी दुनिया में तपेदिक के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व तपेदिक दिवस के रूप में मनाया जाता है क्षय रोग या टी.बी बैक्टीरिया से होने वाली एक संक्रामक बीमारी है
◾ गणित के क्षेत्र के सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक एबेल पुरस्कार 2020 किसे दिया गया है?
उत्तर – हिलेल फुरस्टेनबर्ग और ग्रेगरी मार्गुलिस
◾ विश्व मौसम विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष 23 मार्च को मनाया जाता है वर्ष 2020 के लिए इस दिवस की थीम क्या है?
उत्तर – जलवायु और जल
21 – 23 March 2020 Current Affairs
◾ विश्व कविता दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 21 मार्च
◾ विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 21 मार्च
◾ विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 22 मार्च
विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है
◾ विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 23 मार्च
Also read .. मार्च महीने के महत्वपूर्ण दिवस – List of Important Days in March
◾हाल ही में जारी विश्व खुशहाली सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर – 144वां
इस सूची में फिनलैंड को लगातार तीसरे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है। दूसरे नंबर पर स्विटजरलैंड है।
◾ वह भारतीय पर्वतारोही जो सातों महाद्वीपों में सबसे ऊँचे ज्वालामुखी पर चढ़ाई करने वाला पहला भारतीय बन गया है?
उत्तर – सत्यरूप सिद्धांत
19 & 20 March 2020 Current Affairs
◾ ‘मुख्यमंत्री एडवोकेट वेलफेयर स्कीम’ किस राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई है?
उत्तर – दिल्ली
◾ अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी के अनुसार भारत बिजली के उत्पादन में किस स्थान पर है ?
उत्तर – तीसरे
◾ विश्व प्रसन्नता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 20 मार्च
◾ विश्व गौरया दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 20 मार्च
विश्व गौरया दिवस प्रतिवर्ष 20 मार्च को गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है , साल 2010 में पहली बार गौरैया दिवस मनाया गया था।
◾हाल ही में कमलनाथ ने किस राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर – मध्य प्रदेश
◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु किस दिन सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने का आग्रह किया है?
उत्तर – 22 मार्च 2020
◾हाल ही में भारतीय खिलाड़ी पीके बनर्जी का निधन हो गया है वह किस खेल से संबंधित हैं?
उत्तर – फुटबॉल
17 & 18 March 2020 Current Affairs
◾ भारत के किस पूर्व मुख्य न्यायधीश को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है?
उत्तर – रंजन गोगोई
◾ कौशल सतरंग योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
इस योजना के तहत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे।
◾ ‘इनोवेट फॉर एक्सेसिबल इंडिया’ नामक अभियान किसके द्वारा शुरू किया गया है?
उत्तर – NASSCOM फाउंडेशन और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से
14 – 16 March 2020 Current Affairs
◾ उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 15 मार्च
विश्व भर में 15 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च 1983 को पहली बार मनाया गया था।
◾ विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2020 की थीम क्या है?
उत्तर – The Sustainable Consumer
◾ रणजी ट्रॉफी 2020 का खिताब किसने जीता है ?
उत्तर – सौराष्ट्र
सौराष्ट्र की टीम ने फाइनल मुकाबले में बंगाल को हराकर 70 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है।
◾हाल ही में भारत सरकार ने किस अधिनियम के तहत फेस मास्क और हैंड सैनिटाइज़र को आवश्यक वस्तु घोषित किया है?
उत्तर – आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955
12 & 13 March 2020 Current Affairs
◾ भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के कार्यक्रम का मुख्य आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
उत्तर – लेह
◾हाल ही में किसे सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
उत्तर – एस. एस. देसवाल
◾ हाल ही में कौन भारतीय तटरक्षक बल की प्रथम महिला उप-महानिरीक्षक बनी है ?
उत्तर – नूपुर कुलश्रेष्ठ
07 – 11 March 2020 Current Affairs
◾हाल ही में कौन किसी विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं?
उत्तर – किम कॉटन (न्यूज़ीलैंड)
◾भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कौन खिलाड़ी क्रिकेट विश्व कप फाइनल खेलने वाली विश्व की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं?
उत्तर – शेफाली वर्मा
◾ अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 8 मार्च
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 मार्च को विश्वभर में मनाया जाता है यह दिवस सबसे पहले अमेरिका में सोशलिस्ट पार्टी के आह्वान पर 28 फ़रवरी 1909 को मनाया गया था 1921 से यह दिवस प्रतिवर्ष को 8 मार्च को मनाया जाने लगा।
◾ किसे भारत के केंद्रीय सूचना आयोग का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है?
उत्तर – बिमल जुल्का
◾ जन औषधि दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 07 मार्च
◾हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के नए राष्ट्रपति कौन बने है?
उत्तर – अशरफ गनी
◾ महिला टी-20 विश्व कप 2020 का खिताब किस देश ने जीत है?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
स्ट्रेलिया ने 08 मार्च 2020 को महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत को 85 रन से हरा कर खिताब अपने नाम किया।
◾कौन भारत के मुकेश अंबानी को पीछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन ग ए है?
उत्तर – जैक मा (चीन, अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के संस्थापक)
05 & 6 March 2020 Current Affairs
◾ हाल ही में कौन 500 टी-20 मैच खेलने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बन गए हैं?
उत्तर – किरोन पोलार्ड
◾राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर –04 मार्च
◾तुर्की में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – संजय कुमार पांडा
◾ जन औषधि सप्ताह 2020 कब मनाया जा रहा है?
उत्तर – 1 मार्च से 7 मार्च, 2020
04 March 2020 Current Affairs
◾ मोबाइल एप्लीकेशनन ‘हमसफर’ किस सेवा से संबंधित है?
उत्तर – ईंधन की डोरस्टेप डिलीवरी
श्रम एवं रोज़गार मंत्री संतोष गंगवार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी हेतु हमसफर मोबाइल ऐप मोबाइल ऐप की शुआत की है।
◾हाल ही में 02 मार्च 2020 को मध्यप्रदेश के किस अभयारण्य को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है?
उत्तर – राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य
01 – 03 March 2020 Current Affairs
◾ विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 3 मार्च
◾ विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 3 मार्च
◾ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का विजेता कौन सा विश्वविद्यालय बन गया है?
उत्तर – पंजाब यूनिवर्सिटी
◾ ‘नागरिक लेखा दिवस’ (Civil Accounts Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 1 मार्च