Current Affairs in Hindi February 2021
Current Affairs in Hindi March 2021
करंट अफेयर्स मार्च 2021
यहाँ मार्च 2021 माह की समसामयिक घटनाओ से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए है इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है रोजाना करंट अफेयर्स पढने के लिए इस पेज को विजिट करे यदि नए प्रश्न अपडेट नहीं हुए है तो पेज को एक बार रिफ्रेश कर ले ।
01 – 09 March 2021 Current Affairs
◾शून्य भेदभाव दिवस (Zero Discrimination Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 1 मार्च
◾इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बन गए हैं?
उत्तर – विराट कोहली
◾राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 4 मार्च
◾राज्यसभा और लोकसभा टीवी के विलय के बाद इसे किस नए नाम से जाना जाएगा?
उत्तर – संसद टीवी
◾संसद टीवी के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – रवि कपूर
◾देश की पहली ‘इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट’ (ER & D) पॉलिसी किस राज्य ने शुरू की है?
उत्तर – कर्नाटक
◾हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और जिस देश के बीच ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन किया?
उत्तर – बांग्लादेश
◾हाल ही में किस देश ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है?
उत्तर – स्विट्जरलैंड
◾अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 8 मार्च
Also read…
Current Affairs in Hindi February 2021
very good