Current Affairs in Hindi May 2020
Current Affairs in Hindi May 2020
करंट अफेयर्स मई 2020
यहाँ मई 2020 माह की समसामयिक घटनाओ से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए है इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है रोजाना करंट अफेयर्स पढने के लिए इस पेज को विजिट करे यदि नए प्रश्न अपडेट नहीं हुए है तो पेज को एक बार रिफ्रेश कर ले |
26 – 31 May 2020 Current Affairs
◾हिन्दी पत्रकारिता दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 30 मई
◾ विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 31 मई
◾ केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे नाइजर गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है?
उत्तर – पीके नायर
◾विश्व भूख दिवस (World Hunger Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 28 मई
◾’सबको रोजगार मिलेगा’ योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है?
उत्तर – मध्य प्रदेश
22 – 25 May 2020 Current Affairs
◾ विश्व जैव विविधता दिवस (World Biodiversity Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 22 मई
◾ राष्ट्रमंडल दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 24 मई
विश्वभर में मानवता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 24 मई को राष्ट्रमंडल दिवस मनाया जाता है राष्ट्रमंडल एक ऐसे देशों का समूह है, जो कभी अंग्रेजी हुकूमत के अधीन रहे थे राष्ट्रमंडल दिवस पहले एम्पायर डे के रूप में जाना जाता था, लेकिन बाद में हेरोल्ड मैकमिलन ने इसका नाम बदलकर राष्ट्रमंडल दिवस कर दिया गया ।
◾ अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 21 मई
◾ हाल ही में किसे नाबार्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
उत्तर – गोविंदा राजुलु चिंटला
◾ भारतीय इस्पात संघ (Indian Steel Association) ने हाल ही में किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
उत्तर – दिलीप उम्मेन
17 – 21 May 2020 Current Affairs
◾ विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 17 मई
◾आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 21 मई
◾ विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 17 मई
◾राष्ट्रीय डेंगू दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 16 मई
◾विश्व मधुमक्खी दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 20 मई
◾विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
उत्तर – डॉ. हर्ष वर्धन
◾कौन सा बैंक हाल ही में वीडियो के जरिए केवाईसी( KYC) स्वीकार करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है?
उत्तर – कोटक महिंद्रा बैंक
◾हाल ही में ओडिशा और पश्चिम बंगाल से टकराने वाले चक्रवात का क्या नाम है?
उत्तर – अम्फान
◾ इस चक्रवती तूफान का नामकरण किस देश के द्वारा किया गया?
उत्तर – थाईलैंड
11 – 16 May 2020 Current Affairs
◾ अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 15 मई
◾ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – वी. विद्यावती
◾ विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2020 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर -74वां
◾ होप (HOPE) पोर्टल की शुरुआत किस राज्य सरकार द्वारा की गई है?
उत्तर – उत्तराखंड
हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने प्रशिक्षित युवाओं के लिए स्वरोज़गार के अवसर पैदा करने और कौशल विकास के अवसरों की पेशकश करने के लिए ‘होप’ पोर्टल लॉन्च किया है
◾ हाल ही में मनमीत सिंह वालिया का 58 साल की उम्र में निधन हो गया वे किस खेल से संबंधित थे?
उत्तर – टेबल टेनिस
◾ अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर -12 मई
नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली ‘फ्लोरेंस नाइटइंगेल’ के जन्म दिवस पर हर साल 12 मई को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1965 में हुई।
◾ सिक्किम स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 16 मई
6 – 10 May 2020 Current Affairs
◾ किसने हाल ही में श्रम ब्यूरो का नए महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है?
उत्तर – डीपीएस नेगी
◾ आयुष कवच नामक मोबाइल एप्लीकेशन किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
◾ केंद्र सरकार ने विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के किस मिशन की शुरुआत की गई है ?
उत्तर – वंदे भारत मिशन
◾ भारतीय नौसेना ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए जिस ऑपरेशन को लॉन्च किया है?
उत्तर – समुद्र सेतु
◾ विश्व अस्थमा दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – मई महीने के पहले मंगलवार को
1 – 5 May 2020 Current Affairs
◾ 2021 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी किस देश को दी गयी है?
उत्तर – सर्बिया
◾ अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labour Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 01 मई
◾ विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 03 मई
◾ वर्ष 2020 के लिए विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का विषय (थीम) क्या है?
उत्तर – Journalism Without Fear or Favour
◾ मई 2020 तक कुल कितने राज्यों को ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना’ से जोड़ा जा चुका है?
उत्तर – 17
Sr only current चाहिए