Current Affairs in Hindi September 2019
Current Affairs in Hindi September 2019
करंट अफेयर्स सितंबर 2019
यहाँ सितंबर 2019 माह की समसामयिक घटनाओ से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए है इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है रोजाना करंट अफेयर्स पढने के लिए इस पेज को विजिट करे यदि नए प्रश्न अपडेट नहीं हुए है तो पेज को एक बार रिफ्रेश कर ले |
नोट – इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है
मासिक करंट अफेयर्स के लिए यहाँ क्लिक करें
28 -30 September 2019 Current Affairs
◾ फिल्म ‘शोले’ में कालिया का किरदार निभाने वाले किस कलाकार का हाल ही में निधन हो गया है?
उत्तर – वीजू खोटे
◾किस भारतीय शास्त्रीय संगीतकार के नाम पर हाल ही में एक छोटे ग्रह का नाम रखा गया है?
उत्तर – पंडित जसराज
◾ हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक का निधन हो गया है?
उत्तर – फ्रांस
◾28 सितंबर को INS खंडेरी (INS Khanderi) को भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल कर दिया है INS खंडेरी क्या है?
उत्तर – पनडुब्बी
25 -27 September 2019 Current Affairs
◾ विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 27 सितंबर
◾ विश्व पर्यटन दिवस 2019 की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है?
उत्तर – भारत
◾ ‘Reset: Regaining India’s Economic Legacy’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
उत्तर – सुब्रमण्यम स्वामी
◾2019 का ‘विश्व समुद्री दिवस’ कब मनाया गया?
उत्तर – 26 सितंबर
विश्व समुद्री दिवस प्रतिवर्ष सितंबर के अंतिम बृहस्पतिवार को मनाया जाता है
◾हाल ही मे किस अभिनेता को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है?
उत्तर – अमिताभ बच्चन
◾ विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत को किस स्थान पर रखा गया है?
उत्तर – 44
यह रैंकिंग इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) द्वारा जारी की गई है इसमे अमेरिका पहले स्थान पर है
24 September 2019 Current Affairs
◾ FIFA 2019 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब किसे मिला है?
उत्तर – लियोनेल मेसी
◾ FIFA 2019 सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का ख़िताब किसे मिला है?
उत्तर – मेगन रैपिनो
◾हाल ही मे गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे बड़े लद्दाखी नृत्य के रूप में लद्दाख के किस लोकनृत्य को शामिल किया गया है?
उत्तर – शोंडोल
23 September 2019 Current Affairs
◾ विश्व शान्ति दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर – 21 सितंबर
◾अमेरिका के किस स्थान पर 22 सितंबर 2019 को Howdy Modi कार्यक्रम आयोजित किया गया?
उत्तर – NRG स्टेडियम, ह्यूस्टन
◾ भारत की ओर से 92वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट होने वाली फिल्म का क्या नाम है?
उत्तर – गली-बॉय
◾किस भारतीय गायक को ब्रिटेन में 21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – सोनू निगम
21 – 22 September 2019 Current Affairs
◾ विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 21 सितंबर
अल्जाइमर को भूलने की बीमारी के नाम से भी जाना जाता है
◾ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – डॉ. कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार
◾दूरदर्शन ने हाल ही मे अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूरे किए है?
उत्तर -60 वर्ष
दूरदर्शन की स्थापना 15 सितंबर 1959 को हुई थी
◾हाल ही मे भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक किसे नियुक्त किया गया हैं?
उत्तर – विंग कमांडर अंजलि सिंह
20 September 2019 Current Affairs
◾भारत का नए वायुसेना अध्यक्ष कौन होंगे?
उत्तर – आर.के.एस. भदौरिया
◾विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रथम विश्व मरीज़ सुरक्षा दिवस कब मनाया गया?
उत्तर -17 सितंबर
◾किस राज्य की सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक संस्कृत भाषा को अनिवार्य कर दिया है?
उत्तर – उत्तराखंड
◾SITMEX-19 भारत और किन दो देशों के बीच होने वाले त्रिपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास है?
उत्तर – सिंगापुर और थाईलैंड
18 & 19 September 2019 Current Affairs
आईफा 2019: विजेताओं की सूची
बेस्ट फिल्म – राजी
बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (राज़ी)
बेस्ट एक्टर – रणवीर सिंह (पद्मावत)
बेस्ट डायरेक्टर – श्रीराम राघवन (अंधाधुन)
बेस्ट सिंगर – अरिजित सिंह (ऐ वतन, राज़ी)
बेस्ट डेब्यू एक्टर – इशान खट्टर (धड़क)
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस – सारा अली खान (केदारनाथ)
◾अमेरिका का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – रॉबर्ट ओ ब्रायन
◾कौन तेजस विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बन गए है?
उत्तर – राजनाथ सिंह
◾किस राज्य की सरकार ने 2020 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष घोषित किया है?
उत्तर – तेलंगाना
◾ ‘तत्पर’ एप किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
उत्तर – दिल्ली पुलिस
◾सोलोमन द्वीपसमूह ने हाल ही मे किस देश के साथ अपने राजनीतिक संबंधों को समाप्त कर दिया है?
उत्तर – ताइवान
17 September 2019 Current Affairs
◾भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक किसेनियुक्त किया गया हैं?
उत्तर – विंग कमांडर अंजलि सिंह
◾हाल ही मे भारत और किस देश की नौसेना के मध्य द्विपक्षीय सैन्याभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ सम्पन्न हुआ?
उत्तर – मलेशिया
◾किस राज्य सरकार ने ‘जन सूचना पोर्टल’ लांच किया है?
उत्तर – राजस्थान
राजस्थान सरकार ने हाल ही मे ‘जन सूचना पोर्टल’ की शुरुआत की है इस पोर्टल का उद्देश्य सरकारी तथा विभागों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाना है
16 September 2019 Current Affairs
◾विश्व ओज़ोन दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 16 सितंबर
◾आन्ध्र प्रदेश का पहला लोकायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – जस्टिस पी. लक्ष्मण रेड्डी
◾हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चांसलर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – कपिल देव
◾हाल ही मे कौन एंडुरोमन रेस जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए है?
उत्तर – मयंक वैद
एंडुरोमन रेस – इस रेस मे 140 किमी की दौड़ उसके बाद कम से कम 33.8 किमी की स्वीमिंग और 289.7 किमी की बाइक राइड होती है।
14 & 15 September 2019 Current Affairs
◾हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 14 सितंबर
◾हिन्दी दिवस सर्वप्रथम कब में मनाया गया था?
उत्तर – 14 सितंबर 1953
◾‘मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना’ किस राज्य की सरकार द्वारा शुरू की गई है?
उत्तर – उत्तराखंड
◾हाल ही मे किसे गुजरात उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
उत्तर -जस्टिस विक्रम नाथ
11- 13 September 2019 Current Affairs
◾हाल ही मे किसके द्वारा पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है?
उत्तर – DRDO
◾किसके द्वारा मथुरा मे स्वच्छता ही सेवा-2019 नामक पहल की शुरुआत की गई है?
उत्तर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
◾कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 79वां सदस्य बना है?
उत्तर – सेंट विन्सेंट एंड ग्रेनाडिन्स
◾हाल ही मे किसे गुजरात उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
उत्तर – जस्टिस विक्रम नाथ
◾ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही मे किस शहर में देश का पहला ‘मेक इन इंडिया मेट्रो कोच’ लॉन्च किया है?
उत्तर – मुंबई
9 & 10 September 2019 Current Affairs
◾यूएस ओपन 2019 का ख़िताब किसने जीता है?
उत्तर – राफेल नडाल
राफेल नडाल ने रूस के मेदवेदेव को हराकर यूएस ओपन 2019 का ख़िताब जीत लिया है ।
◾नमस्कार सेवा की शुरुआत किसके द्वारा की गई है?
उत्तर – एयर इंडिया
◾किस राज्य की सरकार ने कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के लए एक विशेष बाघ संरक्षण बल बनाने का निर्णय लिया है?
उत्तर – उत्तराखंड
5 – 8 September 2019 Current Affairs
◾हाल ही मे किसे लेसोथो में नया भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
उत्तर – जयदीप सरकार
◾हाल ही मे किस देश के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का निधन हो गया है?
उत्तर – जिम्बाब्वे
◾ हाल ही मे कौन टेस्ट क्रिकेट मे कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गये है?
उत्तर – राशिद खान (अफ़ग़ानिस्तान)
◾‘वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल’ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्वर्ण भंडार मे कौन सा स्थान है?
उत्तर – 10 वां
4 September 2019 Current Affairs
◾हाल ही में भारत के किस राज्य मे कांगो फीवर के मामले सामने आये हैं ?
उत्तर – राजस्थान
◾हाल ही मे 2022 में आयोजित किये जाने वाले FIFA विश्व कप के लिए लोगो को जारी कर दिया है FIFA विश्व कप 2022 क आयोजन किस देश मे होगा?
उत्तर – कतर
◾साउथ एशियन स्पीकर्स समिट का आयोजन कहाँ किया गया?
उत्तर – माले
1 – 3 September 2019 Current Affairs
◾हाल ही मे कौन टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं?
उत्तर – लसिथ मलिंगा
◾हाल ही मे किसने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पदभार ग्रहण किया है?
उत्तर – मनोज मुकुंद नारावने
◾ कौन भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के रिकार्ड को तोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गये हैं?
उत्तर – ऋषभ पंत
◾‘इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम’ (EVP) की शुरुआत 1 सितंबर 2019 को किसके द्वारा की गई है?
उत्तर – निर्वाचन आयोग
◾ हाल ही मे किसे राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है?
उत्तर – कलराज मिश्रा
◾ हाल ही मे किसे महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है?
उत्तर – भगत सिंह कोश्यारी
◾ हाल ही मे किसे हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है?
उत्तर – बंडारू दत्तात्रेय
◾ हाल ही मे किसे केरल का राज्यपाल बनाया गया है?
उत्तर – आरिफ खान
◾ हाल ही मे किसे तेलंगाना का राज्यपाल बनाया गया है?
उत्तर – तमिलसाईं सौंदर्याराजन
Nice
Nice
nice
Good job ap bHut help krte ho
Very nice
Update kiya kijiye kuchh question update nhi hai
ONLY INDIA KE QUESTION PAPER UPDATE KAREN SIR SABKO INDIA KE QUESTION KI JARURAT PADTI HAI IN QUESTION SE BHI KABHI HELP MILI HAI THANKS SIR QUESTION & ANSWER BANANE KE LIYE