Network Topology in Hindi – नेटवर्क टोपोलॉजी

Network Topology in Hindi – नेटवर्क टोपोलॉजी

computer network in hindi

Network Topology in Hindi – नेटवर्क टोपोलॉजी

किसी कंप्यूटर नेटवर्क में कंप्यूटरो के आपस में जुड़ने के तरीके को नेटवर्क टोपोलॉजी (Network Topology) कहते है किसी टोपोलॉजी में जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर को नोड या लिंक स्टेशन कहते है
नेटवर्क टोपोलॉजी निम्नलिखित प्रकार की होती है

  • बस टोपोलॉजी (Bus Topology)
  • स्टार टोपोलॉजी (Star Topology)
  • रिंग टोपोलॉजी  (Ring Topology)
  • मैश टोपोलॉजी (Mesh Topology)
  • ट्री टोपोलॉजी (Tree Topology)

 

बस टोपोलॉजी (Bus Topology)

इस प्रकार की टोपोलॉजी में एक लम्बी केबल से नेटवर्क के सभी कंप्यूटर जुड़े होते है 

बस टोपोलॉजी के लाभ (Advantages of Bus Topology)

  • इस प्रकार की टोपोलॉजी में लगत कम आती है 
  • अन्य नेटवर्क टोपोलॉजी की तुलना में केबल की आवश्यकता कम होती है 
  • एक साथ दो केबल शामिल करके इसका  विस्तार किया जा सकता है

बस टोपोलॉजी के नुकसान  Disadvantages of Bus Topology)

  • यदि केबल में कही पर कोई समस्या आ जाये तो पूरा नेटवर्क विफल हो जाता है 
  • इसकी गति रिंग टोपोलॉजी की तुलना में कम है 

 

स्टार टोपोलॉजी (Star Topology)

इस प्रकार की टोपोलॉजी में सभी कंप्यूटर केबल के माध्यम से केंद्र में स्थित एक ही कंप्यूटर से जुड़े होते है केंद्र में स्थित कंप्यूटर को हब कहते है और हब से जुड़े अन्य कंप्यूटरों को नोड कहा जाता है 

स्टार टोपोलॉजी के लाभ (Advantages of Star Topology)

  • इसमें एक नोड के विफल होने पर बाकि नेटवर्क पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है 
  • इसमें हब यदि ख़राब हो जाये तो उसे  आसानी से अपग्रेड किया जा सकता है

स्टार टोपोलॉजी के नुकसान  (Disadvantages of Star Topology)

  • इसकी स्थापना की लागत अधिक है
  • इसमें हब के विफल होने पर पूरा नेटवर्क बंद हो जाता है 

 

रिंग टोपोलॉजी  (Ring Topology)

इस प्रकार की टोपोलॉजी में सभी कंप्यूटर एक गोलाकार आकृति में एक केबल द्वारा जुड़े होते है इसमें प्रत्येक कंप्यूटर अपने निकट के दो कंप्यूटरो से जुड़ा रहता है 

रिंग टोपोलॉजी के लाभ (Advantages of Ring Topology)

  • इस प्रकार की टोपोलॉजी में लगत कम आती है 

रिंग टोपोलॉजी के नुकसान (Disadvantages of Ring Topology)

  • इसमें किसी भी एक कंप्यूटर के ख़राब होने से सम्पूर्ण नेटवर्क बाधित हो जाता है 

 

मैश टोपोलॉजी (Mesh Topology)

इस प्रकार की टोपोलॉजी में नेटवर्क का प्रत्येक कंप्यूटर नेटवर्क के अन्य सभी कंप्यूटरों से केबल द्वारा जुड़ा रहता है मैश टोपोलॉजी के नेटवर्क को पॉइंट टू पॉइंट (Point-to-Point)  या Completely Connected नेटवर्क भी कहा जाता है 

मैश टोपोलॉजी के लाभ (Advantages of Mesh Topology)

  • इसमें किसी कंप्यूटर के विफल होने पर नेटवर्क के बाकी कंप्यूटरो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है 
  • इसमें किसी भी प्रकार के दोष का आसानी से निदान किया जाता है।
  • यह नेटवर्क सुरक्षा और गोपनीयता प्रदान करता है।

मैश टोपोलॉजी के नुकसान (Disadvantages of Mesh Topology)

  • इसकी स्थापना करना अत्यंत कठिन है 
  • इसमें अधिक लागत लगती है 

 

ट्री टोपोलॉजी (Tree Topology)

इस प्रकार की टोपोलॉजी में एक नोड से दूसरी नोड और दूसरी नोड से तीसरी नोड किसी पेड़ की शाखाओं की तरह जुडी रहती  है इस प्रकार की टोपोलॉजी में रूट नोड सर्वर की तरह कार्य करती है 

ट्री टोपोलॉजी के लाभ (Advantages of Tree Topology)

  • इस प्रकार की टोपोलॉजी में नोड्स का विस्तार संभव और आसान है।
  • इसकी स्थापना और प्रबंधन आसान है 

ट्री टोपोलॉजी के नुकसान (Disadvantages of Tree Topology)

  • सर्वर नोड के विफल होने पर पूरा नेटवर्क बाधित हो जाता है 

 

Also read…
Types of Computer Network – कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार

1 thought on “Network Topology in Hindi – नेटवर्क टोपोलॉजी”

Leave a Comment