NIELIT CCC Admit Card 2020 Download
NIELIT CCC Admit Card 2020 Download
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपने CCC का नाम सायद जरूर सुना होगा
CCC का पूरा नाम Course on Computer Concepts है CCC कोर्स राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा कराया जाता है , वास्तव में ccc कोई कोर्स नहीं बल्कि सिर्फ एक परीक्षा है जिसमे कंप्यूटर की सामान्य जानकारी बारे में प्रश्न पूछे जाते है जिसे पास करने पर आपको प्रमाण पत्र (CERTIFICATE) दिया जाता है|
CCC की परीक्षा हर महीने होती है इसके लिए आप कभी भी आवेदन कर सकते है आपकी परीक्षा आवेदन के 2 महीने बाद होगी , CCC की परीक्षा हर राज्य में कई परीक्षा केन्द्रों में होती है परीक्षा केंद्र का चयन आप आवेदन भरते समय कर सकते है
CCC परीक्षा का प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें –
- सबसे पहले NIELIT कि आधिकारिक वेबसाइट https://student.nielit.gov.in/ पर जाएँ
- इसके बाद Download Admit Card पर क्लिक करें
- फिर Course on Computer Concepts (CCC) का ऑप्शन सेलेक्ट करें
- इसके बाद आप Examination Year, Examination Name, Application No. और DOB(dd-Mon-yyyy) की जानकारी दे कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है
CCC परीक्षा के लिए प्रवेश आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है – यहाँ क्लिक करें
Note :- आप हमारी वेबसाइट की माध्यम से CCC परीक्षा की तैयारी भी कर सकते नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप CCC परीक्षा के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सकते है व परीक्षा के मॉडल पेपर भी हल कर सकते है