पत्र कितने प्रकार के होते हैं? Patra kitne prakar ke hote hain?
आज के समय में तो पत्रों का उपयोग काफी कम हो गया है पहले किसी भी सूचना के आदान प्रदान के लिए पत्रों का ही उपयोग किया जाता था फिर भी यह जानना जरूरी है की पत्र कितने प्रकार के होते हैं? Patra kitne prakar ke hote hain?
पत्र क्या है?
पत्र क्या है यह तो आप जानते ही होंगे इसे आम बोलचाल में चिठ्ठी कहा जाता है पत्र संचार का एक माध्यम है जिसकी सहायता से सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है। पत्र संचार का लिखित माध्यम यह अक्सर कागज पर लिखा जाता है प्राचीन समय में पत्र पत्तों पर व कपड़े पर भी लिखा जाता था।
पत्र कितने प्रकार के होते हैं? Patra kitne prakar ke hote hain?
पत्र मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं औपचारिक और अनौपचारिक पत्र, औपचारिक पत्र के अंतर्गत प्रार्थना पत्र, कार्यालय पत्र , व्यवसायिक पत्र आदि शामिल होते हैं अनौपचारिक पत्र अपने सके संबंधियों के लिए लिखा जाता है अनौपचारिक पत्र के जरिए मित्रों , संबंधियों आदि के हाल चाल जाने जाते है।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे की पत्र कितने प्रकार के होते हैं? Patra kitne prakar ke hote hain? अगर पत्र के बारे में इसके अलावा आपका कोइ सवाल या सुझाव हो तो आप कमेन्ट में बात सकते हैं ।
Also read…
Tatsam shabd kise kahate hain | तत्सम शब्द किसे कहते हैं