रेलवे ग्रुप D 24 व 25 सितम्बर को पूछे गए कुछ प्रश्न
RRB Group D Questions 24 and 25 September 2018
Note – निम्नलिखित दिए गए प्रश्न किसी एक पेपर के नहीं है अपितु अलग-अलग पेपरों से लिए गए है क्यूंकि RRB Group D का प्रश्नपत्र सभी राज्यों के लिए अलग -अलग आया था |
- अंडे में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है – Albumen
- मेगनीसियम की परमाणु संख्या क्या है – 12
- 1 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है – डॉक्टर दिवस
- माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ – सत्य नडेला
- ph मान को मापा जाता है – लिटमस परिक्षण द्वारा
- g का मान सर्वाधिक कहाँ पर होता है – धुर्वो पर
- ऑडी के ब्रांड अम्बेसडर कौन है – विराट कोहली
- कबड्डी विश्वकप 2016 की विजेता टीम – भारत
- 2018 का गोल्डन बूट अवार्ड किसे दिया गया है – हैरी केन
- पंदुचेरी के राज्यपाल कौन है – किरण बेदी
- जम्बू कश्मीर हाई कोर्ट की पहली महिला जज कौन है – गीता मित्तल
- सैमसंग के सीईओ कौन है – ली सू-बिन
- आवर्ती का SI मात्रक क्या है – हर्ट्ज़
- मिल्क ऑफ़ मेग्नेसिया का ph मान क्या होता है – 10.5
- अनुच्छेद 40 सम्बंधित है – पंचायती राज
- नीति आयोग का गठन कब हुआ – 1 जनवरी 2015
- Paytm के सीईओ कौन है – रेनू सत्ती
- फीफा विश्वकप 2018 का ख़िताब किसने जीता – फ्रांस
- 2017 का ज्ञान पीठ पुरुष्कार किसे दिया गया – कृष्णा सोबती
- जम्बू कश्मीर के राज्यपाल कौन है – सत्य पाल मलिक
- हरयाणा के मुख्यमंत्री – मनोहर लाल खट्टर
- भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन – रजनीश कुमार
- नोबल पुरुष्कार की शुरुवात कब की गयी – 1895
- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है – असम
- दाब का SI मात्रक है – पास्कल
- G T रोड किसके द्वारा बनाई गयी – शेर शाह सूरी
- भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति – जाकिर हुसैन
- “लोरिआल” के ब्रांड अम्बेसडर कौन है – दीपिका पादुकोण
- BD : CF :: DH : ?
- 16 : 60 :: 30 : ?
- 12, 6 ,6 , 9, 18, ?
- IF DEAF = 16 Then HEAT = ?
Also read
रेलवे ग्रुप D 23 सितम्बर को पूछे गए कुछ प्रश्न
SSC GD Constable Exam Pattern and Syllabus in Hindi
Take rrb group d exam paper as per the new exam pattern and consists of latests asked questions :
https://bit.ly/2NUenTW