साहित्य अकादमी पुरस्कार 2018 (Sahitya Akademi Award 2018)
साहित्य अकादमी पुरस्कार 2018 (Sahitya Akademi Award 2018)
साहित्य अकादमी द्वारा 05 दिसंबर 2018 को वर्ष 2018 के साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेताओं की सूची जारी कर दी की गई है साहित्य अकादमी पुरस्कार-2018 के लिए 24 लेखकों को चुना गया है सात कविता-संग्रह, छह उपन्यास, छह कहानी-संग्रह, तीन आलोचना और दो निबंध-संग्रह के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार घोषित किए गए है
वर्ष 2018 का हिंदी में साहित्य अकादमी पुरूस्कार लेखिका चित्रा मुद्गल को उनके उपन्यास ‘पोस्ट बॉक्स नं. 203-नाला सोपारा’ के लिए दिया गया है|
वर्ष 2018 के साहित्य अकादमी पुरूस्कार विजेताओं की सूची निम्नलिखित है
कविता-संग्रह के लिए दिए गए पुरूस्कार
श्री सनंत तांती (असमिया), श्री परेश नरेंद्र कामत (कोंकणी), श्री एस. रमेशन नायर (मलयाळम्), डॉ. मोहनजीत (पंजाबी), डॉ. राजेश कुमार व्यास (राजस्थानी), डॉ. रमाकांत शुक्ल (संस्कृत) तथा श्री खीमण यू. मुलाणी (सिंधी).
उपन्यास के लिए दिए गए पुरूस्कार
श्री इंद्रजीत केसर (डोगरी), श्री अनीस सलीम (अंग्रेज़ी), श्रीमती चित्रा मुद्गल (हिंदी), श्री श्याम बेसरा (संताली), श्री एस. रामकृष्णन (तमिळ) और श्री रहमान अब्बास (उर्दू)
कहानी-संग्रह के लिए दिए गए पुरूस्कार
श्री संजीव चट्टोपाध्याय (बांग्ला), श्री ऋतुराज बसुमतारी (बोडो), श्री मुश्ताक अहमद मुश्ताक़ (कश्मीरी), प्रो. वीणा ठाकुर (मैथिली), श्री बुधिचन्द्र हैस्नाम्बा (मणिपुरी) और श्री लोकनाथ उपाध्याय चापागाईं (नेपाली).
आलोचना कृति के लिए दिए गए पुरूस्कार
श्री के.जी. नागराजप्पा (कन्नड), श्री म. सु. पाटील (मराठी) और प्रो. दाशरथि दास (ओड़िया)
निबंध-संग्रह के लिए दिए गए पुरूस्कार
प्रो. शरीफ़ा वीजलीवाला (गुजराती) और डॉ. कोलकलुरी इनोक (तेलुगु)
साहित्य अकादमी पुरस्कार में एक लाख रुपये की राशि साहित्य अकादेमी द्वारा दी जाती है जो नई दिल्ली में 29 जनवरी 2019 को प्रदान किए जाएंगे.
Also read – Current Affairs in Hindi December 2018
Ap mahan ha
Ham logo ko vi sahi rasta batyea ga
this imformation is very helpfull
Hii