सितंबर महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in September

सितंबर महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in September

सितंबर महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in September (September ke divas)

इस पोस्ट में सितंबर महीने के सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रिय दिवसों की सूची दी गई है। जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

तिथि दिवस का नाम
1 सितंबरराष्ट्रीय पोषण दिवस (National Nutrition Day), गुटनिरपेक्ष दिवस (Non-Alignment Day)
2 सितंबरविश्व नारियल दिवस (World Coconut Day)
5 सितंबरशिक्षक दिवस (Teacher’s day)
8 सितंबरविश्व साक्षरता दिवस (World Literacy Day)
9 सितंबर हिमालय दिवस (Himalaya Day)
14 सितंबरहिंदी दिवस (Hindi Day)
15 सितंबरअभियंता दिवस (Engineer’s Day)
16 सितंबरविश्व ओजोन दिवस (World Ozone Day), संचायिका दिवस (Accession Day)
17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti)
20 सितंबर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) स्थापना दिवस (Railway Police Force (RPF) Establishment Day)
21 सितंबर विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day), अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace)
23 सितंबर हैजा दिवस (Cholera Day)
24 सितंबर विश्व बधिर दिवस (World deaf Day)
25 सितंबर अंत्‍योदय दिवस (Antyodaya Diwas)
26 सितंबरविश्व मूक बधिर दिवस (World Silent Deaf Day)
27 सितंबरविश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day)
28 सितंबरविश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day)
29 सितंबर विश्‍व हृदय दिवस (World Heart Day)
30 सितंबरअंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day)

राष्ट्रीय पोषण दिवस (National Nutrition Day) – 1 सितंबर

भारत में लोगों को पोषण और पोषक तत्वों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 1 सितंबर से 7 सितंबर तक पोषण सप्ताह और 1 सितंबर को राष्ट्रीय पोषण दिवस के रूप मे मनाया जाता है।

शिक्षक दिवस (Teacher’s day) – 5 सितंबर

भारत में हर साल 5 सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

विश्व साक्षरता दिवस (World Literacy Day) – 8 सितंबर

विश्व साक्षरता दिवस (World Literacy Day) 8 सितंबर को मनाया जाता है यूनेस्को द्वारा 26 अक्टूबर 1966 को यूनेस्को के सामान्य सम्मेलन के 14 वें सत्र में 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस घोषित किया गया। यह पहली बार 1967 में मनाया गया था। इसका उद्देश्य व्यक्तियों, समुदायों और समाजों में साक्षरता के महत्व को उजागर करना है।

हिंदी दिवस (Hindi Day) – 14 सितंबर

14 सितंबर को भारत में हिन्दी दिवस मनाया जाता है 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था और इसके बाद से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

अभियंता दिवस (Engineer’s Day) – 15 सितंबर

भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को भारत के महान अभियन्ता एवं भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ( Mokshagundam Visvesvaraya) के जन्मदिन को अभियन्ता दिवस (Engineer’s Day) के रूप में मनाया जाता है।

विश्व ओजोन दिवस (World Ozone Day) – 16 सितंबर

ओजोन दिवस (World Ozone Day) हर साल पूरी दुनिया में 16 सितंबर को मनाया जाता है ओजोन दिवस (Ozone Day) को मनाने का उद्देश्य ओजोन परत के संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करना है ओजोन परत (Ozone Layer) ओजोन अणुओं की एक परत है जो पृथ्वी से 20 से 40 किलोमीटर ऊपर वायुमंडल में होती है।ओजोन परत पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक परा बैगनी किरणों से बचाती है।
ओजोन परत के संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 सितंबर1994 को ‘अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस’ मनाने का ऐलान किया. पहली बार विश्व ओजोन दिवस साल 1995 में मनाया गया था।

विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) – 27 सितंबर

विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) हर साल 27 सितंबर (27 September) को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिवस को मानने की शुरुआत 1980 में मई गई ।

Also read…

अगस्त महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in August

जुलाई महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in July

Leave a Comment