शब्द रचना (Word formation) – Shabd rachana in Hindi

शब्द रचना (Word formation) – Shabd rachana in Hindi

किसी भी भाषा में हम अपने विचारों को वाक्य के रूप में व्यक्त करते हैं वाक्य को किसी भाषा की सार्थक इकाई कहा जाता है वाक्य से छोटी इकाई उपवाक्य , उपवाक्य से छोटी पदबंध , पदबंध से छोटी पद या शब्द, पद से छोटी अक्षर, और अक्षर से छोटी इकाई वर्ण या ध्वनि होती है वर्णों के सार्थक समूह को शब्द कहा जाता है यहाँ हम आपको बताएंगे की शब्दों की रचना (शब्द रचना) Shabd rachana किस किस प्रकार से होती है।

शब्दों के भेद 

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्दों के तीन भेद होते हैं। 

  1. रूढ़ शब्द – ये ऐसे शब्द होते हैं जिनके हम खंड नहीं कर सकते हैं। 
  2. यौगिक शब्द – ये शब्द दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से बने होते हैं यौगिक शब्दों के खंड करके नए शब्द बनाए जा सकते हैं । 
  3. योगरूढ़ शब्द – ये शब्द यौगिक तो होते हैं लेकिन अर्थ की दृष्टि से रूढ़ होते हैं। 

शब्द रचना (Word formation) – Shabd rachana in Hindi

शब्द रचना केवल यौगिक शब्दों से की जाती है यौगिक शब्दों से शब्द रचना तीन प्रकार से होती है। 

  1. उपसर्ग से – उपसर्ग + मूल शब्द/धातु = यौगिक शब्द (जैसे – अति + अधिक = अत्यधिक)
  2. प्रत्यय से – मूल शब्द + प्रत्यय = यौगिक शब्द (जैसे – प्यास + आ = प्यासा)
  3. समास से  – शब्द + शब्द = यौगिक शब्द (जैसे – प्रति + दिन = प्रतिदिन)

Also read …

व्याकरण किसे कहते हैं What is grammar in hindi

Leave a Comment