SSC GD Constable Recruitment 2018: कांस्टेबल के 54953 पदों पर भर्ती
SSC GD Constable Recruitment 2018 for 54953 posts
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CAPF में कांस्टेबल GD के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है SSC की वेबसाइट पर जारी किये गए एग्जाम कलैंडर के अनुसार कांस्टेबल GD के लिए आवेदन 21 जुलाई 2018 को प्रारंभ होंगे जो 20 अगस्त 2018 तक जारी रहेंगे | परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गयी है , परीक्षा तिथि जरी होने पर आपको इस वेबसाइट पर सूचित कर दिया जायेगा|
SSC की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 21 जुलाई को ssc की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जायेगा|
इस भर्ती के जरिये ITBP, BSF, CISF, CRPF और SSB और असम में राफलमैन (GD) के लिए भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिये किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, तथा आवेदक की आयु सीमा 18 से 23 साल निर्धारित की गयी है |
कुल पद: 54,953 पद
पुरुष → 47307 पद
महिला → 7646 पद
वेतनमान – Pay Band-I, Rs. 21,700 – 69100.
राष्ट्रीयता- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
आयु सीमा – 01.08.2018 को 18-23 साल (अभ्यर्थियों का जन्म 02.08.1995 से पहले तथा 01.08.2000 से बाद में नहीं होना चाहिए )
आवश्यक योग्यताएं- 10 वीं उत्तीर्ण
शाररिक मानक –
ऊंचाई:
पुरुषों के लिए: 170 सेमी।
महिलाओं के लिए: 157 सेमी।
छाती:
पुरुषों के लिए केवल – 80 सेमी (न्यूनतम विस्तार 5 सेमी)
वजन: पुरुषों और महिलाओं के लिए: चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और आयु के अनुपात में।
चयन प्रक्रिया –
भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी।
आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग के लिए – 50 रुपये
अन्य वर्ग व महिलाओ के लिए – कोई शुल्क नहीं
आवेदन प्रक्रिया- सभी आवेदन SSC की वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर किये जायेंगे |
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 17/08/2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 17/09/2018
परीक्षा की तिथि – जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी
Also read...Indian Army recruitment 2018 in Banbasa (Kumaun) – 24 to 30 Sept 2018
For government job alert like our facebook page Like Fb Page