UBTER प्रतिरूप सहायक हल पेपर (समूह ग ) 2015

61. प्लानीमीटर प्रयोग किया जाता है
(A) लम्बाई मापने के लिए
(B) क्षेत्रफल मापने के लिए
(C) आयतन मापने के लिए
(D) ढाल मापने के लिए
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

62. नक्शों को बड़ा करने के लिए उपकरण प्रयोग किया जाता है –
(A) क्लोिनोमीटर
(B) प्लानीमीटर
(C) सैक्सटैन्ट
(D) पेन्टाग्राफ
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

63. यदि नक्शे का पैमाना 1 : 10000 है तब 1 किमी. को दर्शाने के लिए नक्शे पर दूरी होगी
(A) 1 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 100 सेमी
(D) 0.01 सेमी
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

64. किसी 30 मी. जरीब के लिए साधारण वक्र की त्रिज्या 1000 मी. है। उसका वक्रता अंश होगा-
(A) 3.44°
(B) 1.72°
(C) 18°
(D) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

65. एक जरीब के प्रति मीटर लम्बाई में कडियों की संख्या होगी—
(A) 2
(B) 5
(C) 10
(D) 20
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

66. निम्न में से किसका इकाई वजन कम होता है
(A) बेसाल्ट
(B) संगमरमर
(C) बलुआ पत्थर
(D) ग्रेनाइट
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]

67. निम्न में से किसे सिलिकामय चट्टान कहते हैं
(A) ग्रेनाइट
(B) लेटेराइट
(C) चूना पत्थर
(D) स्लेट
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]

68. तनन दाब-तनाव के आरेख में ढाल दर्शाती है
(A) दृणता मापांक
(B) घर्षण मापाक
(C) फटन मापांक
(D) लोच का मापांक
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

69. पोर्टलेण्ड सीमेन्ट घटक है—
(A) लौह आक्साइड
(B) चूना
(C) एल्युमिना
(D) मैग्नीशियम आक्साइड
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

70. M2O श्रेणी की कक्रीट मिक्स में विभिन्न घटकों का (सीमेन्ट, बालू, मिलावा) अनुपात होता है
(A) 1:3:6
(B) 1:2:4
(C) 1:1:2
(D) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

71. चित्र में दर्शायी गयी आबद्ध धरन के सिरे A पर आघूर्ण होगा
(जहाँ W = कुल भार)

(A) WL/20
(B) WL/30
(C) WL/2
(D) WL/4
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

72. L लम्बाई की सरल आधारित धरन के मध्य में W बिन्दु भार लगा है। सिरों पर ढाल होगा
(A) WL2 / 16EI
(B) WL2 / 48EI
(C) WL2 / 6EI
(D) WL2 / 8EI
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]

73. एक ठोस वृत्ताकार शाफ्ट का व्यास D है उसका पोलर जड़त्व आघूर्ण होगा-
(Α) πD4/16
(B) πD4/32
(C) πD4/64
(D) πD4/32
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

74. L लम्बाई की एक समान छड़ का भार W है स्वयं के भार के कारण उसकी लम्बाई में वृद्धि होगी : (जहाँ A= अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल)
(A) WL / AE
(B) WL / 2AE
(C) 2WL / AE
(D) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

75. माइलस्टोन चार्ट ………… पर एक सुधार है।
(A) पी.ई.आर.टी.
(B) सी.पी.एम.
(C) बार चार्ट
(D) उपरोक्त सभी
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]

76. वेग गुणांक का औसत मूल्य होता है
(Α) 0.97
(B) 0.84
(C) 0.62
(D) 0.76
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]

77. ईट की राजगिरी का प्रकार जिसके हर माला में एक के बाद हेडर और स्ट्रेचर होता है उसे कहते हैं
(A) हेडिंग बन्ध
(B) स्ट्रेचिक बन्ध
(C) फ्लेमिश बन्ध
(D) इंगलिश बन्ध
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

78. गारा और कक्रीट के उत्पादन में उपयोग होने वाला निष्क्रिय द्रव्य है
(A) अधिमिश्रण
(B) मिलावा
(C) पानी
(D) सीमेन्ट
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

79. जैसे जैसे आन्तरिक घर्षण कोण () बढ़ता है वैसे वैसे जमीन के सक्रिय दाब का गुणांक
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) स्थिर रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]

80. चपटी पत्ती का तनन उपांग के रूप में प्रयोग होता है
(A) प्रसारण टावर में
(B) प्रलम्बन पुल में
(C) छत कैंची में
(D) रस्सी वाले पुल में
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]

Leave a Comment