UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 ( समूह ग )

UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 ( समूह ग )

 

81.पूँजी लाभ एक लाभ है, जो होता है :
(A) व्यक्तिगत कार के हस्तान्तरण पर
(B) घरेलू फर्नीचर को हस्तान्तरित करने पर
(C) पूँजी सम्पत्ति के हस्तान्तरण पर
(D) व्यापारिक रहतिये के हस्तान्तरण पर
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C [/bg_collapse]

82.किसी आगम व्यय का पूँजीगत व्यय के रूप में गलत व्यवहार करने का परिणाम होगा :
(A) दायित्वों में वृद्धि
(B) हानियों में वृद्धि
(C) लाभों में वृद्धि या हानियों में कमी
(D) लाभों में कमी या हानियों में वृद्धि
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C [/bg_collapse]

83.ऋणपत्रधारी प्राप्त करते हैं :
(A) लाभांश
(B) ब्याज
(C) लाभ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B [/bg_collapse]

84.करारोपण में निवास स्थिति’ क्यों देखी जाती है ?
(A) कर दायित्व निर्धारण हेतु
(B) दण्ड लगाने के लिए
(C) देय ब्याज लगाने के लिए
(D) राष्ट्रीयता निर्धारण हेतु
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A [/bg_collapse]

85.वित्तीय विवरण होते हैं :
(A) प्रत्याशित तथ्य
(B) अभिलेखित तथ्य
(C) अनुमानित तथ्य
(D) दोनों (B) और (C)
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D [/bg_collapse]

86.ऋणपत्रों पर ब्याज की गणना की जाती है :
(A) अंकित मूल्य पर
(B) निर्गमित मूल्य पर
(C) बाज़ार मूल्य पर
(D) शोधन मूल्य पर
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A [/bg_collapse]

87.अंकेक्षक रखवाली करने वाला कुत्ता है, शिकारी नहीं । यह निर्णय निम्न में से किस मामले में दिया गया था ?
(A) लंदन एण्ड जनरल बैंक
(B) किंगस्टन कॉटन मिल्स कम्पनी
(C) यूनियन बैंक लि0
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B [/bg_collapse]

88.निम्नांकित विवरणों से निवेश क्रियाओं से रोकड़ होगा –
अवधि के प्रारम्भ में विनियोग = ₹580,000
अवधि के अन्त में विनियोग = ₹340,000
वर्ष के दौरान कम्पनी ने अवधि के प्रारम्भ वाले विनियोग का 50% हिस्सा ₹90,000 के लाभ पर बेचा गया।
(A) 3,11,000
(B) 320,000
(C) 310,000
(D) 330,000
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D [/bg_collapse]

89. एक अवधारणा कि व्यवसाय उपक्रम को निकट भविष्य में न बेचा जाएगा या समापन किया जाएगा, को जानते है :
(A) मौद्रिक इकाई
(B) आर्थिक क्रिया
(C) चालू व्यवसाय की अवधारणा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C [/bg_collapse]

90.एक निश्चित तिथि पर सभी सम्पत्तियों और दायित्वों के सारांश को दिखाते हैं :
(A) तलपट में
(B) लाभ-हानि खाते में
(C) आर्थिक चिट्टे में
(D) कोष प्रवाह विवरण में
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C [/bg_collapse]

91.सकल वेतन से कटौती मिलती है :
(A) व्यवसाय कर की
(B) मनोरंजन कर की
(C) आयकर की
(D) दोनों (A) और (B)
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A [/bg_collapse]

92.रोकड़ बही के अनुसार अनुकूल शेष का अर्थ है :
(A) रोकड़ बही के अनुसार डेबिट शेष
(B) पास बुक का डेबिट शेष
(C) रोकड़ बही के अनुसार जमा शेष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A [/bg_collapse]

93.लेखांकन का स्वीकृत आधार है :
(A) नकद आधार
(B) समीकरण आधार
(C) उपार्जित आधार
(D) आय एवं व्यय आधार
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C [/bg_collapse]

94.मोहन से ₹4500 रोकड़ प्राप्त किया रोकड़ बही में सही प्रविष्टि की गयी जबकि उसके खाते में डेबिट कर दिया गया। इस त्रुटि के कारण :
(A) तलपट का जमा पक्ष ₹9000 से अधिक दिखेगा
(B) तलपट का नाम पक्ष ₹9000 से अधिक दिखेगा
(C) तलपट का नाम पक्ष ₹4500 से अधिक दिखेगा
(D) तलपट का जमा पक्ष ₹4500 से अधिक दिखेगा
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B [/bg_collapse]

95.भारत में कर निर्धारण वर्ष प्रारम्भ होता है :
(A) 1 जनवरी से
(B) 1 अक्टूबर से
(C) 1 अगस्त से
(D) 1 अप्रैल से
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D [/bg_collapse]

96.रामू लि0 के चालू अनुपात 3:1 है। यदि रहतिया ₹30,000 और कुल चालू दायित्व ₹60,000 हैं, तो त्वरित अनुपात होगा :
(A) 2 :1
(B) 3 : 2
(C) 2.5:1
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C [/bg_collapse]

97.यदि कुल लागत ₹260 है और कुल परिवर्ती लागत ₹60 है, तो यदि उत्पादन (अ) 100 इकाइयाँ और (ब) 200 इकाइयाँ हैं तो कुल स्थिर लागत क्या होगी ?
(A) ₹200 और ₹200
(B) ₹100 और ₹200
(C) ₹260 और ₹100
(D) ₹160 और ₹100
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A [/bg_collaps

98. निम्नलिखित में से प्रमाणकों में क्या होना चाहिए ?
(A) तिथि
(B) रकम
(C) हस्ताक्षर
(D) उपर्युक्त सभी
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D [/bg_collapse]

99. ‘लाभ की आशा न करें और सभी सम्भव हानियों के लिए प्रावधान करें’ यह प्रदर्शित करता है :
(A) रुढ़िवादिता की परम्परा को
(B) समानता की परम्परा को
(C) प्रदर्शन की परम्परा को
(D) शुद्धता की परम्परा को
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A [/bg_collapse]

100.अवधि लागत का अर्थ है :
(A) मूल लागत
(B) स्थिर लागते
(C) परिवर्तनशील लागते
(D) कुल लागत
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B [/bg_collapse]

1 thought on “UKSSSC सहायक लेखाकार हल पेपर 2018 ( समूह ग )”

Leave a Comment