UKSSSC समाज कल्याण अधिकारी प्रश्नपत्र 2016

21. विजय हजारे ट्राफी किससे सम्बन्धित है
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज

Answer-C

22. उत्तराखण्ड में हिन्दुस्तान मशीन टूल्स का उद्योग कहाँ है
(A) हरिद्वार
(B) कोटद्वार
(C) देहरादून
(D) नैनीताल

Answer-D

23. उत्तराखण्ड की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक कौन थी
(A) कचन सी. भट्टाचार्य
(B) कष्णा सी. भट्टाचार्य
(C) कोमल सी. भट्टाचार्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

24. भारत का ……………. राज्य उत्तराखण्ड है।
(A) 29 वाँ
(B) 28 वाँ
(C) 27 वाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

25. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रन्थि कौन सी है
(A) पेनक्रियास
(B) एण्डोक्रीन
(C) यकृत
(D) इनमें से कोई नहीं

26. भारत के पितामह (Grand old man of India) कौन थे
(A) महात्मा गाँधी
(B) जे.एल.नेहरू
(C) तिलक
(D) दादा भाई नरोजी

Answer-C

27. ‘रायपुर’किस राज्य की राजधानी है
(A) मध्यप्रदेश
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखण्ड

Answer-D

28. असंगत युग्म का चयन कीजिए
(A) मानस – असम
(B) पन्ना – मध्यप्रदेश
(C) नन्दा देवी – उत्तराखण्ड
(D) धामपुर – उत्तरारघण्ड

Answer-C

29. निम्न में से कौन सा रक्त समूह सर्व आदाता है
(A) AB
(B) A
(C) B
(D) O

Answer-D

30. ‘नरेन्द्र सिंह नेगी’ सम्बन्धित है
(A) खेल से
(B) म्यूजिक से
(C) लेखन से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

also read…….सहायक विकास अधिकारी पेपर 2018

31. ‘कोणार्क’ सूर्य मन्दिर कहाँ स्थित है–
(A) तमिलनाडु
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र

Answer-B

32. उत्तराखण्ड सरकार में वित्त मंत्री है
(A) हरीश रावत
(B) इन्दिरा हरदेश
(C) यशपाल आर्य
(D) इनमें में कोई नहीं

Answer-B

33. उत्तराखण्ड सरकार में समाज कल्याण मंत्री है
(A) हरक सिंह रावत
(B) सुरेन्द्र सिंह रावत
(C) सुरेन्द्र राकेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

34. विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है
(A) 5 अक्टुबर
(B) 5दिसम्बर
(C) 21 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

35- मनेरी भाली परियोजना किस नदी पर है
(A) अलकनन्दा
(B) भागीरथी
(C) यमुना
(D) काली

Answer-B

36. उत्तराखण्ड के किस जनपद में ‘नानक सागर’ स्थित है
(A) चमोली
(B) देहरादून
(C) पिथौरागढ़
(D) ऊधम सिंह नगर

Answer-D

37. ‘कपकोट’ किस जनपद में स्थित है
(A) अल्मोड़ा
(B) बागेश्वर
(C) चम्पावत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

38 भारत में ‘सूचना का अधिकार’ कब लागू हुआ
(A) 2005
(B) 2001
(C) 2000
(D) 2007

Answer-A

39. कटारमल मन्दिर का सम्बन्ध किस देवता से है
(A) शिव
(B) गणेश
(C) सूर्य
(D) हनुमान

Answer-C

40. उत्तराखण्ड में ‘इन्द्रमणि बडोनी’ को किस और नाम से भी जाना जाता है
(A) उत्तराखण्ड का गाँधी
(B) वृक्ष मानव
(C) लौह पुरूष
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

Leave a Comment