उत्तर प्रदेश पी.सी.एस. (UPPCS) प्रारंभिक परीक्षा हल प्रश्नपत्र 2017 (Paper-1)

उत्तर प्रदेश पी.सी.एस. (UPPCS) प्रारंभिक परीक्षा हल प्रश्नपत्र 2017

26. कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी से सुस्पष्टता से ट्रेक किया जा सकता है?
(A) डॉपलर प्रभाव द्वारा
(B) रडार द्वारा
(C) सोनार द्वारा
(D) पल्सर द्वारा
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]

27. निचे दो कथन दिये गये हैः
अभिकथन (a) : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ.) के अनुसार 1993 में विश्व में 16.5 मिलियन मृत्यु छुआछूत की बीमारियों के कारण हुई थी।
कारण (r) : स्वास्थ्य नियोजन के बिना नगरीकरण के कारण इस प्रकार की बीमारियाँ फैलती हैं।
निचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन किजिए
कूट :
(A) (a) और (r) दोनों सही हैं तथा (r) (a) की सही व्याख्या करता है।
(B) (a) और (r) दोनों सही हैं परन्तु (r) (a) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(C) (a) सही है, परन्तु (r) गलत है।
(D) (a) गलत है, परन्तु (r) सही है।
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

28. निम्नलिखित्त में से कौनसा आनुवंशिक रोग नहीं है?
(A) रतौंधी
(B) रंजकहीनता
(C) हीमोफीलिया
(D) वर्णान्धता
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]

29. ग्यारहवीं योजना के दौरान शिशु मृत्यु दर (आई.एम.आर) को कम करने का लक्ष्य था:
(A) 27 प्रति लाइव 1000 बर्थ
(B) 28 प्रति लाइव 1000 बर्थ
(C) 29 प्रति लाइव 1000 बर्थ
(D) 30 प्रति लाइव 1000 बर्थ
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

30. निम्न में से किसके द्धारा जनवरी 2017 मे सेज़ इण्डिया मोबाइल ऐप शुरू किया गया है?
(A) श्रम एंव रोजगार मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) वाणिज्य एंव उघोग मंत्रालय
(D) निगमीय कार्य मंत्रालय
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]

31. सुई चुभाने पर निम्नलिखित अंगों मे कौन सा दर्द महसूस नही करेगा ?
(A) त्वचा
(B) मस्तिष्क
(C) ह्मदय
(D) नेत्र
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

32. निम्नलिखित में से कौन सा कार्बनिक अम्ल अगूंर, इमली तथा केले में प्रचुर मात्रा में विद्यमान रहता है?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) लेक्टिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

33. निम्नलिखित में से कौन युग्म सही सुमेलित नही है?
          हार्मोन                     कार्य
(A) इन्सुलिन         – रक्त शर्करा का नियंत्रण
(B) मेलाटोनिन      – निद्रा का नियंत्रण
(C) आॅक्सीटोसिन – स्तन ग्रन्थि से दुग्ध का निस्सरण
(D) गैस्ट्रिन           – रक्तचाप का नियमन
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

34. रानी झांसी समुद्री राष्ट्रीय पार्क की स्थापना हुई थी:
(A) 1994
(B) 1995
(C) 1996
(D) 1997
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]

35. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नही है?
      पर्वत दर्रा             राज्य
(A) शिपकी ला – हिमाचल प्रदेश
(B) बामडीला   – अरूणाचल प्रदेश
(C) नाथु ला      – मेघालय
(D) जोजिला    – जम्मू एंव कश्मीर
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]

36. निम्नलिखित में से किस केस की समस्त संसार में चर्चा हुई और अभियुक्तों के समर्थन में अल्बर्ट आइन्सटीन, एच. जी. वेल्स, हैराल्ड लास्की तथा रूजवेल्ट ने सहानुभूतिपूर्ण टिप्पणियाॅं की ?
(A) आई. एन. ए. मुकदमा
(B) लाहौर षडयत्र मुकदमा
(C) मेरठ षड्यन्त्र मुकदमा
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]

37. बराबर पहाडी की गुफाओं के विषय में निम्न में से कौन एक सही नही है ?
(A) बराबर पहाड़ी पर कुल चार ग़ुफाये है।
(B) तीन गुफाओ की दिवार पर अशोक के अभिलेख उत्कीर्ण है।
(C) ये अभिलेख इन गुफाओ को आजीविकाओं को समर्पित होने का उल्लेख करते है।
(D) ये अभिलेख ईसा पूर्व छठी शताब्दी के है।
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

38. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के निचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
     सूची-I                 सूची-II
a. गंधार कला            1. मिनेण्डर
b. जूनागढ़ शिलालेख 2. पतिक
c. मिलिन्दपन्हो          3. कुषाण
d. तक्षशिला लेख       4. रूद्रमन I

कूट :
      a b c d
(A) 1 3 4 2
(B) 2 4 3 1
(C) 3 4 1 2
(D) 2 1 3 4
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]

39. गोपाल कृष्ण गोखले ने किस वर्ष में भारत सेवक मण्डल (सर्वेन्ट्स आॅफ इण्डिया सोसाइटी) की स्थापना की ?
(A) 1902
(B) 1903
(C) 1904
(D) 1905
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

40. स्वतंत्रता पूर्व भारत में निम्नलिखित में से किसने केन्द्रीय विधानसभा में स्वराज दल का समर्थन किया था?
(A) एम. ए. जिन्ना
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) जवाहरलाल नेहरू
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]

41.निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए और निचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
कथन (a) : ब्रिटिश काल में सामान्यतः भारत का व्यापार संतुलन अनुकूल था।
कारण (r) : धन की निकासी का स्वरूप अप्रतिफलित निर्यात था।
कूट :
(A) (a) तथा (r) दोनों सही है तथा (r) (a) की सही व्याख्या है।
(B) (a) तथा (r) दोनों सही है परन्तु (r) (a) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (a) सही है, पर (r) गलत है।
(D) (a) गलत है, पर (r) सही है।
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]

42. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं हैं ?
(A) हेक्टर मुनरो — बक्सर का युुद्व
(B) लॉर्ड हेस्टिंग्स — आंग्ल – नेपाल युद्व
(C) लॉर्ड वेलेजली — चतुर्थ आंग्ल – मैसूर युद्व
(D) लार्ड कार्नवालिस — तृतीय आंग्ल – मराठा युद्व
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

43. किस राज्य सरकार ने सरकार की उपलब्धियों कोे प्रदर्शित करने के लिये वेब आधारित मंच प्रतिबिम्ब मार्च 2017 में शुरू की:
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्यप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]

44. हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है :
(A) 7 माइक्रोन से अधिक
(B) 6 माइक्रोन से अधिक
(C) 5 माइक्रोन से अधिक
(D) 5 माइक्रोन से कम
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

45. निम्न्लिखित मे से कौन एक राज्य आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर किन्तु लिंगानुपात क आधार पर सबसे निचे है
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) हरियाणा
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

46. ‘ऊर्जा गंगा’ परियोजना के लिए निम्नलिखित मे से कौन से कथन सही है ?
(1) यह गैस पाइप लाइन परियोजना है।
(2) इसे अक्टूबर 2016 मे प्रारम्भ किया गया।
(3) यह ईरान से भारत तक फैली है।

सही उतर निचे लिखे कूट से चुनिए
कूट:
(A) केवल 1 तथा 3 सही है।
(B) केवल 1 तथा 2 सही है।
(C) केवल 1 तथा 3 सही है।
(D) सभी 1, 2 तथा 3 सही है।
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

47. महिला एक दिवसीय अन्तर्रास्ट्रीय किकेट में मिताली राज के प्रदर्शन के सम्बन्ध में निम्ननलिखित कथनो पर विचार कीजिए :
1. सबसे पहले 6000 रान बनाने का श्रेय उन्हें जाता है।
2. उन्होंने अपने प्रथम मैच में शतक बनाया होगा।
3. लगातार 7 अर्धशतक बनाने का रिकार्ड उनके नाम है।
4. सर्वाधिक सतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड उनके नाम है।
उपर्युक्त में से कथन सही है :
(A) केवल 1, 2 तथा 3
(B) केवल 1, 3 तथा 4
(C) केवल 1, 2 तथा 4
(D) केवल 3 तथा 4
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]

उत्तर प्रदेश के प्रमुख संग्रहालय

48. शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मई 2017 में जारी की सूची के अनुसार निम्नलिखित में से किस शहर को सर्वाधिक गंदा शहर का दर्जा दिया गया ?
(A) मेरठ
(B) गाजियाबाद
(C) गोंडा
(D) शाहजहाँपुर
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]

49. निचे दो वक्तव्य दिये गये हैं:
अभिकथन (a) : चुनाव की घोषणा होते ही राजनैतिक दलों को आदर्श अचार संहिता का पालन करना होता है।
कारण (r) : आदर्श अचार संहिता को संसद ने अघिनियम किया था।

निचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट :
(A) (a) और (r) दोनों सत्य है तथा (r) कथन (a) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (a) व (r) दोनों सत्य है, पर (r) कथन (a) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (a) सत्य है, पर (r) असत्य है।
(D) (a) असत्य है, पर (r) सत्य है।
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-C[/bg_collapse]

50. निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए और निचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
1. राज्यपाल को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति का अधिकार नहीं है।
2. वह विधान मंडल का हिस्सा नहीं है।
3. उन्हें विधान परिषद में कुछ सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है।
4. उनके पास कोई न्यायिक शक्ति नही सही है।

कूट :
(A) 1 तथा 2 सही है
(B) 1 तथा 3 सही है
(C) 2 तथा 4 सही है
(D) सभी सही है
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

1 thought on “उत्तर प्रदेश पी.सी.एस. (UPPCS) प्रारंभिक परीक्षा हल प्रश्नपत्र 2017 (Paper-1)”

Leave a Comment