Uttar Pradesh PCS (UPPSC) Pre Exam Solved Paper-1 2018

126. निम्नलिखित में किसे जे. वी. नार्लीकर के अनुसार अभी तक विज्ञान नहीं माना जाता है ?
(a) ज्योतिष
(b) खगोलिकी
(c) ब्रह्मांडिकी
(d) नैनोप्रौद्योगिकी

[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]

127. भारत में बाघ परियोजना कब शुरु की गयी ?
(a) 1968 में
(b) 1972 में
(c) 1984 में
(d) 1993 में

[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

128. इडिया-स्टेट ऑफ फारेस्ट रीपोर्ट, 2017 के अनुसार, देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशतांश वनों के अंतर्गत है।
(a) 20.34
(b) 22.34
(c) 21.54
(d) 23.54

[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

129. भारत में नगरीय क्षेत्रों में बी.पी.एल. परिवारों के पहचान के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी समिति गठित की गयी थी ?
(a) तेंदुलकर समिति
(b) सक्सेना समिति
(c) लकड़वाला समिति
(d) हाशिम समिति

[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

130. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) (2015-16) के अनुसार वर्तमान में भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) क्या है ?
(a) 2.2
(b) 2.4
(c) 3.2
(d) 3.4

[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-B[/bg_collapse]

131. भारत में निम्नलिखित पांच वर्षों योजना किसका मुख्य ध्येय ‘सम्पोषणीय वृद्धि’ था।
(a) 9 वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 12 वीं

[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-D[/bg_collapse]

132. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन
(A) : भारत पर तुर्की आक्रमण सफल हुए
(R): उत्तर भारत में राजनीतिक एकता नहीं थी।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए कूट :
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु कारण (R) कथन (A) की व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, किंतु.कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।

[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ]Answer-A[/bg_collapse]

133. भारत की निम्नलिखित नदियों में कौन पश्चिमी घाट से नहीं निकलती है ?
(a) गोदावरी
(b) ताप्ती/तापी
(c) कावेरी
(d) कबाम

Answer –

134. सुरक्षा के लए मराठों के राजस्व के दावों को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) सरदेश मुखी
(b) चौथ
(c) अबवाब
(d) जमादानी

Answer –

135. मध्यकालीन भारत के ऐतिहासिक स्रोतों में चकला शब्द का प्रयोग हुआ है। यह
(a) परगना के समानार्थी था
(b) सरकार के समानार्थी था
(e) सूबा और परगना के बीच की क्षेत्रीय ईकाई था, लेकिन सरकार के समानार्थी नहीं था।
(d) उपलिखित में से कोई भी नहीं।

Answer –

136. पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेध यज्ञ किये जाने के बारे में जानकारी किस लेख से मिलती है ?
(a) सारनाथ लेख
(b) बेसनगर लेख
(c) अयोध्या लेख
(d) हाथीगुम्फा लेख

Answer –

137. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक.को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) :
मध्यकाल में संगीत पर संस्कृत में लिखी गई अनेक पुस्तकों का फारसी में अनुवाद किया गया।
कारण (R) :
आरंभिक चिस्ती सूफी संत संगीत सभाओं, जिन्हें समा कहा जाता था, के शौकीन थे।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट : (a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु कारण (R) कथन (A) की व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।

Answer –

138. निम्न में से कौन-सी संस्था विदेशी व्यापार से सम्बन्धि थी ?
(a) श्रेणी
(b) नगरम
(c) नानादेशि
(d) मणिग्राम

Answer –

139. निम्न में से सिंधु सभ्यता से संबंधित कौन-से उत्तर प्रदेश में स्थित हैं ?
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
I. कालीबंगा
II. लोथल
III. आलमगीरपुर
IV. हुलास
कूट :
(a) I, II, III, IV
(b) I, II
(c) II, III
(d) III, IV

Answer –

140. सूची-1को सूची-॥से सुमेलित कीजिये।
दिए कूटों में सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची -I                              –  सूची-II
(दक्षिण भारत के समुद्रगुप्त – (उनके राज्य)
के समकालीन नरेश)
A. धनंजय      1. अवम
B. नीलराज    2. कंची
c. उग्रसेन      3. कुस्तल
D. विष्णुगोपा 4. पालक्का
कूट :
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4 2
(d) 4 3 2 1

Answer –

141. निम्नलिखित नदियों में किसके मुहाने पर “पक्षी के पंजे” की आकृति वाला डेल्टा बनता है ?
(a) हांग हो
(b) नील
(c) डेन्यूब
(d) मिसीसिपी

Answer –

142. निम्नलिखित राज्यों में कौन आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर लेकिन लिंगानुपात के आधार पर सबसे नीचे है
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा

Answer –

143. निम्नलिखित करों में कौन-सा कर ग्राम पंचायत द्वारा लगाया जाता है ?
(a) बिक्री कर
(b) भू-राजस्व कर
(c) स्थानीय मेलों पर कर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer –

144. वैश्विक उष्मन के फल स्वरूप निम्नलिखि किसकी बारम्बारता और प्रचण्डता बढ़ रही है?
(a) केवल चक्रवात की
(b) केवल तूफान की
(c) केवल बवण्डर की
(d) उपरोक्त सभी की

Answer –

145. निम्नलिखित में कौन स्व-वासन संरक्षण रणनीति का उदाहरण नहीं है ?
(a) जैवमण्डल आगार
(b) वनस्पतिक बाग
(c) राष्ट्रीय उद्यान
(d) पवित्र उपवन

Answer –

146. सूर्य के प्रकाश से पारा-बैंगनी विकिरण अभिक्रिया निम्न में से क्या पैदा करती है ?
(a) कार्बन मोनाक्साइड
(b) सल्फर डाइ आक्साइड
(c) ओजोन
(d) फ्लोराइड्स

Answer –

147. नार्मन बोरलॉग को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(a) कृषी
(b) अर्थशास्त्र
(c) औषधि
(d) शान्ति

Answer –

148. समलैंगिकता सम्बन्धी सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय निम्नलिखित में किससे सम्बंधित है ?
(a) भा.द.सं. की धारा 377
(b) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 377
(c) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 277
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer –

149. ढींग एक्सप्रेस क्या है ?
(a) हींग तथा कोलकाता के मध्य रेलगाड़ी
(b) हिमा दास का मुँहबोला नाम
(c) पलवल तथा कुण्डली के बीच एक्स)
(d) लोकप्रिय पत्रिका

Answer –

150. निम्नलिखित में कौन सामान्य परिस्थिति में वृक्ष के पत्तों की सरसराहट का डेसीबल स्तर प्रदर्शित करता है ?
(a) 10 db
(b) 20 db
(c) 60 db
(d) 100 db

Answer –

Also read…. UKSSSC कनिष्ठ सहायक, सहायक भण्डारपाल, आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक हल पेपर 2018

1 thought on “Uttar Pradesh PCS (UPPSC) Pre Exam Solved Paper-1 2018”

Leave a Comment