Uttarakhand General Knowledge Quiz in Hindi
यहाँ उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्नों का प्रश्नोत्तरी (Uttarakhand General Knowledge Quiz in Hindi) दिया गया है , जिसके प्रश्न उत्तराखंड में आयोजित समूह ग , समूह ख , UKSSSC, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग आदि परीक्षाओं के लिए उपयोगी है
1. अलकनन्दा नदी, ……………….. नदी से नन्दप्रयाग में मिलती है।
(A) यमुना
(B) गंगा
(C) नन्दाकिनी
(D) रामगंगा
Answer – C
2. गढ़देश सेवा संघ किसके द्वारा बनाया गया
(A) श्रीदेव सुमन
(B) बद्रीदत्त पाण्डेय
(C) रामपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
3. कुमाऊँ परिषद का विलय कांग्रेस में कब हुआ ?
(A) 1926
(B) 1901
(C) 1947
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
4. 1903 में हैप्पी क्लब का गठन किसके द्वारा किया गया
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) मुकन्दी लाल
(C) पं. गोविन्द बल्लभ पन्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
5. चन्द साम्राज्य का राज्य चिन्ह क्या था
(A) लक्ष्मी
(B) सरस्वती
(C) शिव
(D) गाय
Answer – D
6. लालमण्डी किला को किस और नाम से जाना जाता है
(A) लाल किला
(B) फोर्ट मोयरा
(C) फोर्ट विलियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
7. बागनाथ मन्दिर स्थित है
(A) बागेश्वर
(B) पिथौरागढ़
(C) चमोली
(D) ऊधम सिंह नगर
Answer – A
8. होम रूल लीग की अल्मोड़ा में स्थापना हुई थी
(A) 1913
(B) 1914
(C) 1916
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
9. कुमाऊँ में चंद शासन का जन्मदाता था :
(A) राजा ज्ञान चंद
(B) राजा कल्याण चंद
(C) राजा थोहर चंद
(D) राजा सोम चंद
Answer – D
10. आधा राज्य अंग्रजों के कब्जे में जाने के पश्चात गढ़वाल नरेश सुदर्शन शाह ने अपनी राजधानी श्रीनगर से हटाकर कहाँ स्थापित की ?
(A) पोढ़ी
(B) चमोली
(C) टिहरी
(D) उत्तरकाशी
Answer – C
11. सन 1926 ई. में कृपाराम मिश्र ने कोटद्वार से किस पत्रिका की शुरुआत की ?
(A) मनदेश
(B) देवदेश
(C) गढदेश
(D) उत्तरदेश
Answer – C
12. उत्तराखंड में किस शासन को स्वर्ण युग के रूप में जाना जाता है ?
(A) कत्यूरी साम्राज्य
(B) मगध साम्राज्य
(C) कुणिंद साम्राज्य
(D) गोरखा साम्राज्य
Answer – A
13. उत्तराखंड का प्रथम पावर हाउस कौन-सा है ?
(A) ग्लोगी जल-विद्युत् प्लांट
(B) डाकपत्थर जल-विद्युत् परियोजना
(C) मनेरी भाली जल-विद्युत् परियोजना
(D) धोलीगंगा जल-विद्युत् परियोजना
Answer – A
14. ‘राजाजी राष्ट्रीय उद्यान’ का नाम किस प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम पर समर्पित किया गया ?
(A) राजा हरिश्चंद्र
(B) सी. राजागोपालाचारी
(C) राजा हरकिशन सिंह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer – B
15. उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल में कौन सा जिला स्थित नहीं है :
A. बागेश्वर
B. चमोली
C. पौड़ी
D. रुद्रप्रयाग
Answer – A
16. उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है :
A. उर्दू
B. संस्कृत
C. गढ़वाली
D. कुमाऊनी
Answer – B
17. उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल में कौन सा जिला स्थित नहीं है :
A. बागेश्वर
B. चमोली
C. पौड़ी
D. रुद्रप्रयाग
Answer – A
18. उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है :
A. उर्दू
B. संस्कृत
C. गढ़वाली
D. कुमाऊनी
Answer – B
19.उत्तराखंड में सबसे अधिक कौन-सा अल्पसंख्यक हैं :
A. सिक्ख
B. मुस्लिम
C. क्रिश्चियन
D. बुद्ध
Answer – B
20.उत्तराखंड में सबसे अधिक कौन-सा अल्पसंख्यक हैं :
A. सिक्ख
B. मुस्लिम
C. क्रिश्चियन
D. बुद्ध
Answer – B
👉 उत्तराखंड सामान्य ज्ञान के लिए यहाँ क्लिक करें|