उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति

कालू माहरा

  • कालू माहरा उत्तराखंड के पहले स्वंत्रता सेनानी थे
  • कालू माहरा का जन्म चम्पावत के  बिसुंड गाँव में हुआ था
  • इन्होने 1857 की क्रांति में भाग लिया तथा एक गुप्त संगठन क्रांतिवीर बनाया

हरगोविंद पन्त

  • हर्गोविंग पन्त का जन्म 19 मई 1885 को अल्मोड़ा के चितई में हुआ था

बैरिस्टर मुकुंदीलाल

  • जन्म – 14 अक्टूबर 1885 (पाटली गाँव , चमोली)

पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त

  • जन्म – 10 सितम्बर 1887 ( खूंट , अल्मोड़ा )
  • इन्हें हिमालय पुत्र तथा महाराष्ट्र के नाम से भी जाना जाता था
  • गोविन्द बल्लभ उत्तरप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे
  • 26 जनवरी 1957 को इन्हें भरत रत्ना की उपाधि से सम्मानित किया गया

हर्ष देव औली

  • जन्म – 4 मार्च 1890 (गोसानी , चम्पावत)
  • उपनाम – काली कुमाऊं का शेर

अनुसूया प्रसाद बहुगुणा

  • जन्म – 18 फरवरी 1894
  • उपनाम – गढ़ केशरी

Also read…उत्तराखंड के प्रमुख मन्दिर (Temples of Uttarakhand)

भवानी सिंह रावत

  • इनका जन्म 8 अक्टूबर 1910 को पौड़ी में हुआ था
  • ये आजाद के नेतृत्व वाले हिंदुस्तान प्रजातान्त्रिक समाजवादी संघ के एकमात्र सदस्य थे
  • इन्होने दुगड्डा में शहीद मेले की शुरुआत की

डा . भक्त दर्शन

  • जन्म – 12 फरवरी 1912 (भैराड़ गाँव , पौड़ी गढ़वाल)
  • इन्होने कुली बेगार प्रथा का अंत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया

श्रीदेव सुमन

  • जन्म – मई 1916 (जौल गाँव , टिहरी गढ़वाल)
  • इन्होने 23 जनवरी 1939 को देहरादून में टिहरी राज्य प्रजामंडल की स्थापना की
  • 3 मई 1944 को सुमन ने आमरण अनसन प्रारंभ किया और 25 जुलाई 1944 को 84 दिन की भूख हड़ताल के बाद उनकी मृत्यु हो गयी

हेमवती नंदन बहुगुणा

  • जन्म – 25 अप्रैल 1919 (पौड़ी गढ़वाल)
  • उपनाम – धरती पुत्र , हिम पुत्र 

चंडी प्रसाद भट्ट

  • जन्म – 1934
  • इन्होने दशौली ग्राम स्वराज मंडल की स्थापना की , तथा चिपको आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी 
  • इन्हें 1982 में रेमन मैग्सेसे पुरुष्कार से सम्मानित किया गया 

कल्याण सिंह रावत

  • जन्म – 1953 (बैनोली , चमोली)
  • उपनाम –  मैती 
  • इन्होने वन्य जीवो की रक्षा के लिए हिमालय वन्य जीव संस्थान की स्थापना की 

गौरा देवी

  • जन्म – 1925 (ग्राम लाता , चमोली)
  • उपनाम – चिपको वुमन 

Next –  उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम

 

Also read…उत्तराखंड के जिले (Districts of Uttarakhand)

👉 उत्तराखंड सामान्य ज्ञान के लिए यहाँ क्लिक करें|

👉 उत्तराखंड राज्य से सम्बंधित प्रश्नों के क्विज (Quiz) के लिए यहाँ क्लिक करें |

👉 उत्तराखंड समूह ग के सभी हल प्रश्न पत्र यहाँ उपलब्ध है |

👉 हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करे | 

1 thought on “उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्ति”

  1. गौरा देवी का जन्म दिन 1925 ग्राम लाता जिला चमोली है सिर

    Reply

Leave a Comment