भारत के महान्यायवादी कौन हैं? Who is the Attorney General of India?

भारत के महान्यायवादी कौन हैं? Who is the Attorney General of India?

महान्यायवादी (Attorney General)

भारत में महान्यायवादी (Attorney General) देश का सर्वोच्च कानून अधिकारी,  कानूनी सलाहकार तथा भारतीय उच्चतम न्यायालय में सरकार का प्रमुख वकील होता है। 
भारत के महान्यायवादी (Attorney General) की नियुक्ति अनुच्छेद 76 के तहत भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है नियुक्ति के लिए   उसमे वो सभी योग्यताओं का होना आवश्यक है जो उच्चतम न्यायलय के किसी न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए होती है 
 भारत में महान्यायवादी (Attorney General) के कार्यकाल को भारतीय संविधान में निश्चित नहीं किया गया है और उसे हटाने की भी कोई व्यस्था नहीं है लेकिन उसे राष्ट्रपति द्वारा किसी भी समय हटाया जा सकता है 
भारत में महान्यायवादी (Attorney General) की नियुक्ति सरकार की सिफारिस से होती है इसलिए सरकार बदलने पर उसे भी बदल दिया जाता है 

भारत के वर्तमान महान्यायवादी कौन हैं?

भारत के वर्तमान महान्यायवादी (Attorney General) के.के. वेणुगोपाल है वे 30 जून 2017 भारत के 15वें महान्यायवादी नियुक्त किये गए उनसे पहले मुकुल रोह्तोगी भारत के महान्यायवादी थे |
भारत के प्रथम भारत के महान्यायवादी  ऍम सी सीतलवाड़ (1950 से 1963 तक) थे  अब तक के सभी भारत के महान्यायवादीयो में से ऍम सी सीतलवाड़ सबसे लम्बे कार्यकाल वाले  महान्यायवादी रहे है 

के.के. वेणुगोपाल

जन्म –  1931 (केरल)

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) कौन हैं?

Leave a Comment