What is Cyber Security in Hindi – साइबर सुरक्षा
जिस प्रकार हमें अपने दैनिक जीवन में कई प्रकार के खतरे होते हैं और इनके लिए हम कई प्रकार के सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल करते है उसी प्रकार हमारे कंप्युटर, लैपटॉप, मोबाईल आदि को भी कई कई प्रकार के खतरे होते हैं जिससे बचने के लिए साइबर सुरक्षा को इस्तेमाल में लिया जाता है इस पोस्ट में हम जानेंगे की साइबर सुरक्षा क्या होती है What is Cyber Security in Hindi
What is Cyber Security in Hindi – साइबर सुरक्षा
साइबर सुरक्षा विभिन्न प्रकार के हमलों से कंप्यूटर, सर्वर, मोबाइल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, नेटवर्क और डेटा का बचाव करने का तरीका है। साइबर सुरक्षा को इनफार्मेशन टेक्नॉलजी सुरक्षा (information technology security) या इलेक्ट्रॉनिक इनफार्मेशन सिक्युरिटी (electronic information security) भी कहा जाता है
Types of Cyber Security – साइबर सुरक्षा के प्रकार
साइबर सुरक्षा को विभिन्न प्रकार के सुरक्षा तरीकों के अनुसार निम्नलिखित प्रकारों में विभाजित किया जा सकता है।
- नेटवर्क सिक्युरिटी (Network Security)
- ऐप्लकैशन सिक्युरिटी (Application security)
- आपरैशनल सिक्युरिटी (Operational security)
- इनफार्मेशन सिक्युरिटी (Information security)
- क्लाउड सिक्युरिटी (Cloud Security)
नेटवर्क सिक्युरिटी (Network Security)
विभिन्न प्रकार के मैलवेयर (Malware) और अटैक (Attack) से कंप्युटर नेटवर्क की सुरक्षा ही नेटवर्क सिक्युरिटी है। नेटवर्क सिक्युरिटी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है की आंतरिक नेटवर्क सुरक्षित रहे और इन तक कोई बिना अनुमति के न पहुँच पाए और इनमें कोई बदलाव कर पाए।
ऐप्लकैशन सिक्युरिटी (Application security)
ऐप्लकैशन सुरक्षा के द्वारा किसी ऐप्लकैशन या सॉफ्टवेयर को वायरस आदि से सुरक्षित रखा जाता है ऐप्लकैशन सिक्युरिटी तरीकों के अंतर्गत एंटी वायरस, फायरवाल आदि आते हैं।
आपरैशनल सिक्युरिटी (Operational security)
आपरैशनल सिक्युरिटी के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है की किसी नेटवर्क तक पहुँचने के दौरान उपयोगकर्ता को कौन कौन सी अनुमतियाँ दी जाए और यह भी निर्धारित किया जाता है की कैसे और कहाँ डेटा संग्रहीत या साझा किया जा सकता है।
इनफार्मेशन सिक्युरिटी (Information security)
इसके द्वारा किसी कंप्युटर या सर्वर पर उपस्थित डाटा और डाटा स्थानतरण के दौरान सुरक्षा प्रदान की जाती है
क्लाउड सिक्युरिटी (Cloud Security)
क्लाउड सुरक्षा एक सॉफ़्टवेयर-आधारित सुरक्षा उपकरण है जो क्लाउड संसाधनों में डेटा की सुरक्षा और निगरानी करता है।
Also read…
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर – Hardware and Software