फीफा विश्वकप 2022 कहाँ होगा?, फीफा विश्वकप 2022 किस देश में होगा?
फीफा विश्व कप
फीफा विश्व कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है फीफा (FIFA) का पूरा नाम Federation Internationale de Football Association है सर्वप्रथम यह प्रतियोगिता 1930 में उरुग्वे में आयोजित की गई थी जिसमे विजेता भी उरुग्वे ही रहा , इसके बाद यह विश्व कप हर चार साल में आयोजित किया जाता है, लेकिन 1942 और 1946 में द्वितीय विश्व युद्ध के कारण से आयोजन नहीं किया जा सका था।
इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन फ्रांस है जिसने 2018 क्रोएसिया को हराकर खिताब अपने नाम किया।
फीफा विश्वकप 2022 कहाँ होगा?
फीफा विश्वकप 2022 का आयोजन कतर में किया जाएगा यह इस प्रतियोगिता का 22वां संस्करण होगा जिसमे कुल 32 देशों की टीम भाग लेंगे।
क़तर
कतर अरब प्रायद्वीप के उत्तर पूर्वी तट पर स्थित एक छोटा प्रायद्वीप है जिसकी राजधानी दोहा है और यहाँ की राजभाषा अरबी है
छोटा नागपुर की रानी किसे कहा जाता है