भारतीय बैंक और उनके मुख्यालय Indian Banks and their Headquarters

भारतीय बैंक और उनके मुख्यालय Indian Banks and their Headquarters

भारतीय बैंक और उनके मुख्यालय

Indian Banks and their Headquarters

ऐसी संस्था जो जनता से धनराशि जमा करने तथा जनता को ऋण देने का काम करती है उसे  बैंक कहते हैं विश्व का पहला आधुनिक बैंक बैंको दि सैन जिओर्जिओ (सेंट जॉर्ज बैंक) के नाम से इटली के जेनोवा में 1406 में स्थापित किया गया था
भारत में दो प्रकार के बैंक कार्यरत हैं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और निजी बैंक, निम्नलिखित भारत के प्रमुख सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंकों के स्थापना दिवस दिए गए है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और उनके मुख्यालय

  1. भारतीय स्‍टेट बैंक ( State Bank of India ) –  मुंबई
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda ) –  वड़ोदरा (गुजरात)
  3. केनरा बैंक ( Canara Bank ) –  बैंगलोर
  4. बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India ) – मुंबई
  5. विजया बैंक ( Vijaya Bank ) –  बैंगलोर
  6. देना बैंक ( Dena Bank ) –  मुंबई
  7. इंडियन बैंक ( Indian Bank ) –  चेन्नई
  8. पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) –  नई दिल्ली
  9. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) –  कोलकाता
  10. यूको बैंक ( UCO Bank ) –  कोलकाता
  11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of India ) – मुंबई
  12. आंध्रा बैंक ( Andhra Bank ) –  हैदराबाद
  13. ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स ( Oriental Bank of Commerce ) –  नई दिल्ली
  14. बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ( Bank of Maharashtra ) –  पुणे
  15. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( Central Bank Of India ) – मुंबई
  16. कार्पोरेशन बैंक ( Corporation Bank ) –  मैंगलोर
  17. इंडियन ओवरसीज़ बैंक ( Indian Overseas Bank ) –  चेन्नई
  18. पंजाब एंड सिंध बैंक ( Punjab and Sindh Bank ) –  नई दिल्ली
  19. सिंडीकेट बैंक ( Syndicate Bank ) –  मणिपाल (कर्नाटक)
  20. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ( United Bank of India ) –  कलकत्ता

निजी क्षेत्र के बैंक और उनके मुख्यालय

  1. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) – मुंबई
  2. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) –  मुंबई
  3. ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) –  मुंबई
  4. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) –  मुंबई
  5. यस बैंक (Yes Bank) –  मुंबई
  6. फेडरल बैंक (Federal Bank) –  अलुवा(केरल)
  7. साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) –  तृश्शूर(केरल)

Also read…

भारतीय बैंक और उनके स्थापना दिवस

1 thought on “भारतीय बैंक और उनके मुख्यालय Indian Banks and their Headquarters”

Leave a Comment