Computer Input Device in Hindi – इनपुट डिवाइस क्या है

Computer Input Device in Hindi – इनपुट डिवाइस क्या है

कोई भी कंप्युटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की सहायता से कार्य करता है कंप्युटर हार्डवेयर में भी कई तरह की डिवाइस होते हैं जैसे इनपुट डिवाइस , आउट्पुट डिवाइस प्रोसेसिंग डिवाइस आदि। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे इनपुट डिवाइस क्या है (Input device kya hai) What is Computer Input Device in Hindi

Computer Input Device in Hindi – इनपुट डिवाइस क्या है

इनपुट डिवाइस ऐसे डिवाइस होते हैं जिनकी मदद से हमारे द्वारा कंप्यूटर को किसी कार्य को करने के निर्देश दिए जाते है
जैसे माउस , कीबोर्ड आदि|
कुछ प्रमुख इनपुट डिवाइस निम्नलिखित दिए गए है

कीबोर्ड (keyboard)

कीबोर्ड कंप्यूटर का सबसे प्रमुख इनपुट डिवाइस है इसका उपयोग टेक्स्ट (Text) और नंबर (Number) इनपुट करने के लिए किया जाता है|
एक सामान्य कीबोर्ड में मुख्यतः 104 कुंजी होती है कीबोर्ड की कुंजियों को पांच भागो में बांटा जा सकता है

1. Alphabet keys – इसमें A से Z तक अंग्रेजी के वर्ण होते है 
2. Numeric Keys – इसमें 0 से 9 तक के नंबर होते है 
3. Function keys –  इसमें F1 से F12 तक की फंक्शन कुंजी होती है 
4. Cursor Control keys – इनमे  4 arrows key , Home, page up, page down, end आते है
5. Special keys – इसमें Caps Lock, Num lock, Shift key, Enter, Space bar, Tab, Escape(esc), Backspace, Delete,Control, Print screen (Prt Scr), Scroll Lock, Pause आदि आते है

माउस (Mouse)

माउस का अविष्कार डगलस कार्ल एंजेलबर्ट के द्वारा किया गया जिसका उपयोग कंप्यूटर में किसी बिंदु को निर्देशित करने के लिए किया जाता है|

ट्रैक बॉल (Trackball )

ट्रैकबॉल का उपयोग भी माउस के स्थान पर किया जा सकता है इसके ऊपर एक बॉल लगी होती है जिसे घुमाकर किसी बिंदु को निर्देशित किया जा सकता है 

जॉय स्टिक (Joystick)

जॉय स्टिक का उपयोग कंप्यूटर पर गेम खेलने में किया जाता है 

स्कैनर (Scanner)

इसका उपयोग किसी कागज पर मुद्रित टेक्स्ट या इमेज को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने में किया जाता है

माइक्रोफोन (Microphone)

इसका उपयोग आवाज को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है 

बार कोड रीडर (Barcode Reader) 

ऑप्टिकल करैक्टर रीडर (OCR)

मैग्नेटिक इंक करैक्टर रीडर (MICR)

वेब कैमरा  (Web Camera)

ऑप्टिकल मार्क रीडर (OMR)

लाइट पेन (Light Pen)

टच स्क्रीन (Touch Screen)

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर – Hardware and Software

Leave a Comment