मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल (Tourist Places of Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल (Tourist Places of Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल

मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल (Tourist Places of Madhya Pradesh)

खजुराहो

खजुराहो भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है इसका निर्माण चंदेल राजाओं ने सन 950 से 1050 के मध्य करवाया था खजुराहो अनेक मंदिरों का समूह है जहाँ अनेक प्रकार की मूर्तियाँ देखि जा सकती है 

चित्रकूट

चित्रकूट मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित एक नगर है जो एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है जनश्रुतियों के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने यहाँ बाल अवतार लिया था और यही से भरत जी श्री राम की चरण पादुका लेकर वापस अयोध्या लौटे थे 

साँची

साँची मध्य प्रदेश राज्य के रायसेन जिले, में बेतवा नदी के तट स्थित एक छोटा सा गांव है साँची बौध तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध है  यहाँ तीन बौध स्तूप है

विदिशा

विदिशा भोपाल से 54 किमी की दूरी पर स्थित है यहाँ सम्राट अशोक द्वारा निर्मित अनेक मंदिर व बौध विहार है 

भोपाल

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी व एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है इस नगर का निर्माण परमार वंश के राजा भोज ने दशवी सदी में करवाया था

धार

धार में एक पहाड़ी पर स्थित एक किला है इस किले का र्निर्माण मोहम्मद तुगलग ने सन 1344 में कराया था इस किले के भीतर ही पेशवा बाजीराव का जन्म स्थान है और इस किले के पास में हजरत मकबूल की कब्र है इस किले के भीतर खरभुजा महल भी प्रमुख स्थान है 
धार परमार राजाओ की राजधानी भी रहा है 

ग्वालिअर

ग्वालिअर मध्य प्रदेश का एक जिला है यहाँ के प्रमुख दर्शनीय स्थल गुजरी महल , सास बहु का मंदिर, तेली मंदिर , मान मंदिर सूरजकुंड आदि है 

मंदसौर

मंदसौर में पशुपति नाथ का प्रसिद्ध मंदिर है 

ओरछा

ओरछा झांसी से 19 किमी की दूरी पर बेतवा नदी के तट पर स्थित है यहाँ का चतुर्भुज मंदिर और जहाँगीर महल प्रसिद्ध है 

बवनगजा

बवनगजा एक प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल है यहाँ 72 फीट ऊंची जैन मूर्ति है 

गिन्नौरगढ़

गिन्नौरगढ़ भोपाल से 60 किमी की दूरी पर स्थित है यहाँ एक किला स्थित है जिसका निर्माण उदयवर्मन द्वारा करवाया गया था 

मुक्तागिरी

मुक्तागिरी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित प्रमुख जैन तीर्थ स्थल है यहाँ 52 मंदिर है 

उज्जैन

उज्जैन मध्य प्रदेश में छिप्रा नदी के तट पर स्थित एक प्रमुख धार्मिक नगर है यहाँ हर बारह वर्ष के बाद कुम्भ का मेला लगता है उज्जैन के दर्शनीय स्थलों में जंतर मंतर प्रमुख है जिसे महाराजा जयसिंह ने 1733 में बनाया था उज्जैन से 11 किमी की दूरो भृतहरी की गुफाएं भी प्रमुख है

अमरकन्ठक

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित अमरकन्ठक नर्मदा और सों नदी का उद्गम स्थल है यहाँ 24 मंदिर है जिनका निर्माण कलचुरी वंश के राजाओं ने करवाया था 

Also read – मध्य प्रदेश के प्रमुख किले व महल

2 thoughts on “मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल (Tourist Places of Madhya Pradesh)”

Leave a Comment