महाविस्फोट का सिद्धांत (The Big Bang Theory)

महाविस्फोट का सिद्धांत (The Big Bang Theory)

महाविस्फोट का सिद्धांत (The Big Bang Theory)

ब्रह्मांड का जन्म एक महाविस्फोट के परिणामस्वरूप हुआ इसी को महाविस्फोट सिद्धान्त या बिग बैंग सिद्धान्त कहते हैं,  ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति के संबंध मे यह सर्वाधिक मान्य सिद्धांत है इस सिद्धांत का प्रतिपादन जार्ज लेमैतेयर ने किया वे एक रोमन कैथोलिक पादरी थे और साथ ही वैज्ञानिक भी। उनका यह सिद्धान्त अल्बर्ट आइंसटीन के प्रसिद्ध सामान्य सापेक्षवाद के सिद्धांत पर आधारित था

बिग बैंग सिद्धांत के अनुसार आज से लगभग 15 अरब वर्ष पूर्व सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड एक विशालकाय अग्निपिंड था जो भारी पदार्थों से मिलकर बना था उस समय मानवीय समय और स्थान जैसी कोई अवधारणा अस्तित्व में नहीं थी इस विशाल अग्निपिंड मे अचानक विस्फोट हुआ जिसे महाविस्फोट या बिग बैंग सिद्धान्त कहते हैं  इस महाविस्फोट के बाद पदार्थों बिखराव  हुआ जिनके समूहन  से ब्रह्मांडीय पिंडों  का निर्माण हुआ पिंडों के चारों ओर पदार्थों के जमाव से आकाशगंगाओं  निर्माण  हुआ इन पिंडों मे पुनः विस्फोट से असंख्य तारों का निर्माण हुआ|

वैज्ञानिकों के अनुसार महाविस्फोट की घटना के लगभग 10.5 अरब वर्ष पश्चात यानि आज से लगभग 4.5 अरब वर्ष पूर्व सौरमंडल का , ग्रहों व उपग्रहों का निर्माण हुआ इस प्रकार की बिग बैंग की घटना से सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति हुई|

Also read… ब्रह्माण्ड एवं ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति के सिद्धांत

1 thought on “महाविस्फोट का सिद्धांत (The Big Bang Theory)”

Leave a Comment