भौतिक विज्ञान की शाखाएँ | Branches of Physics in hindi

भौतिक विज्ञान की शाखाएँ | Branches of Physics in hindi

पिछली पोस्ट में हमने आपको भौतिक विज्ञान की परिभाषा के बारे में बताया आज हम भौतिक विज्ञान की शाखाएँ | Branches of Physics in hindi के बारे में अध्ययन करेंगे। भौतिक विज्ञान कितने प्रकार के होते हैं, भौतिक विज्ञान के प्रकार

भौतिक विज्ञान की शाखाएँ | Branches of Physics in hindi

भौतिक विज्ञान मुख्य रूप से दो भागों में बाँटा गया है। जो निम्न है

  1. चिरसम्मत (परंपरागत) भौतिकी (Classical physics)
  2. आधुनिक भौतिकी (Modern physics)

चिरसम्मत भौतिकी (Classical physics)

चिरसम्मत भौतिकी (Classical physics) को भी कई अन्य शाखाओं में विभाजित किया गया है चिरसम्मत भौतिकी (Classical physics) की प्रमुख शाखाएं निम्नलिखित हैं ।

  • यांत्रिकी (Mechanics)
    • परंपरागत यांत्रिकी (Classical Mechanics)
    • क्वांटम यांत्रिकी (Quantum Mechanics)
  • प्रकाशिकी (Optics)
  • ध्वनि विज्ञान (Acoustics)
  • ऊष्मा एवं ऊष्मागतिकी (Heat and Thermodynamics)
  • विद्युत चुम्बकत्व (Electromagnetism)

यांत्रिकी (Mechanics)

यांत्रिकी के अंतर्गत वस्तु की गति तथा विभिन्न बलों के बारे में अध्ययन किया जाता है। यांत्रिकी को दो शकाओं में विभाजित किया जाता है।

परंपरागत यांत्रिकी (Classical Mechanics) – इसमें गति के नियमों तथा गति उत्पन्न करने वाले बालों का अध्ययन किया जाता है

क्वांटम यांत्रिकी (Quantum Mechanics) – इसके अंतर्गत सूक्ष्म कणो जैसे इलेक्ट्रान, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन आदि के व्यवहारों का अध्ययन किया जाता है।

प्रकाशिकी (Optics)

इस शाखा में प्रकाश की प्रकृति (Nature of light) , प्रकाश के गुण (Properties of light) और प्रकाश से सम्बन्धित सभी घटनाओं (परावर्तन तथा अपवर्तन Reflection and Refraction) आदि का अध्ययन किया जाता है।

ऊष्मा एवं ऊष्मागतिकी (Heat and Thermodynamics)

इस शाखा के अंतर्गत ऊष्मा तथा ऊष्मा के ताप , कार्य आदि के साथ संबंधों का अध्ययन किया जाता है।

विद्युत चुम्बकत्व (Electromagnetism)

विद्युत चुम्बकत्व (Electromagnetism) के अंतर्गत विद्धुत धारा एवं चुम्बकत्व के गुणों का अध्ययन किया जाता है।

आधुनिक भौतिकी (Modern physics)

आधुनिक भौतिकी (Modern physics) को भी अन्य शाखाओं में विभाजित किया गया है जो निम्नलिखित हैं।

  • परमाणु भौतिकी (Atomic Physics)
  • नाभिकीय भौतिकी (Nuclear Physics)
  • क्वांटम भौतिकी (Quantum Physics)
  • ब्रह्मांड एवं अंतरिक्ष विज्ञान (Cosmology and Space Science)

परमाणु भौतिकी (Atomic Physics)

इस शाखा में परमाणु की संरचना (Structure of atom), परमाणु में इलेक्ट्रान की व्यवस्था (arrangement of electron in atom), परमाणु का आकर (size of atom) आदि का अध्ययन किया जाता है।

नाभिकीय भौतिकी (Nuclear Physics)

इस शाखा में परमाणु के नाभिक की स्थिति तथा गुणों (Position and properties of nucleus) का अध्ययन किया जाता है।

क्वांटम भौतिकी (Quantum Physics)

इसके अंतर्गत अणुओं, परमाणुओं तथा नाभिकीय कणो के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है।

ब्रह्मांड एवं अंतरिक्ष विज्ञान (Cosmology and Space Science)

ब्रह्मांड एवं अंतरिक्ष विज्ञान (Cosmology and Space Science) के अंतर्गत ब्रह्मांड की उत्पत्ति , संरचना एवं विभिन्न खगोलीय पिण्डों के बारे में अध्ययन किया जाता है।

Also read…

Physics ke janak kaun hai | Father of physics in Hindi

Leave a Comment