Current Affairs in Hindi May 2019
Current Affairs in Hindi May 2019
करंट अफेयर्स मई 2019
यहाँ मई 2019 माह की समसामयिक घटनाओ से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए है इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है रोजाना करंट अफेयर्स पढने के लिए इस पेज को विजिट करे यदि नए प्रश्न अपडेट नहीं हुए है तो पेज को एक बार रिफ्रेश कर ले |
नोट – इस पेज में करंट अफेयर्स प्रतिदिन अपडेट किये जाते है
अप्रैल 2019 करंट अफेयर्स के लिए यहाँ क्लिक करें
मार्च 2019 करंट अफेयर्स के लिए यहाँ क्लिक करें
फ़रवरी 2019 करंट अफेयर्स के लिए यहाँ क्लिक करें
31 May 2019 Current Affairs
◾ देश की पहली महिला ‘वित्तमंत्री’ कौन बनी है?
उत्तर – निर्मला सीतारमण
◾ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 31 मई
◾ भारत के नये नौसेना प्रमुख कौन बने है?
उत्तर – वाइस एडमिरल करमबीर सिंह
वाइस एडमिरल करमबीर ने नए नौसेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाल लिया है. वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने एडमिरल सुनील लांबा की जगह ली है
30 May 2019 Current Affairs
◾अरुणाचल प्रदेश का नया मुख्यमंत्री किसे चुना गया है?
उत्तर – पेमा खांडू
◾ क्रिकेट विश्व कप 2019 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
उत्तर – इंग्लैंड
◾ आंध्र प्रदेश का नया मुख्यमंत्री किसे चुना गया है?
उत्तर – जगमोहन रेड्डी
◾ नाइन डॉट्स प्राइज 2019 का विजेता किसे घोषित किया गया है?
उत्तर – एनी जैदी
◾ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई 2019 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली वह देश के कौन से प्रधानमंत्री होंगे ?
उत्तर – 15 वे
29 May 2019 Current Affairs
◾ नवीन पटनायक ने लगातार पांचवी बार किस राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है?
उत्तर – ओडिशा
◾अरुणांचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कौन बने है?
उत्तर – पेमा खांडू
◾भारतीय रिज़र्व बैंक ने RTGS के जरिए पैसे भेजने का समय डेढ घंटे बढ़ाकर शाम जितने बजे तक कर दिया है?
उत्तर – 6 बजे
28 May 2019 Current Affairs
◾ किसे हाल ही में पुनः मालदीव का राष्ट्रपति चुना गया है?
उत्तर – पीटर मुथारिका
◾आकाश-1एस मिसाइल का सफल परीक्षण किस संस्थान द्वारा किया गया है?
उत्तर – डीआरडीओ (DRDO)
26 & 27 May 2019 Current Affairs
◾ भारतीय वायुसेना के किस विमान को स्वदेशी बायो-जेट ईंधन के प्रयोग हेतु मंजूरी दी गई है?
उत्तर – एएन-32
वायुसेना के एएन-32 विमान को स्वदेशी बायो-जेट ईंधन (जेट्रोफा बायो-फ्यूल) उपयोग करने की मंजूरी दी गई है
◾ किसने आर्टेमिस-2024 मून मिशन की घोषणा की है?
उत्तर – नासा (NASA)
◾ किस भारतीय डॉक्टर को ‘ग्लोबल एशियन ऑफ़ द इयर 2018-19’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – हेमा दिवाकर
◾ हाल ही में भारत ने बांग्लादेश में मौजूद किस आतंकवादी संगठन पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
उत्तर – जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश
◾हाल ही में किसे UNSDG इन्फ़्लुएन्शियल पीपल इन हेल्थ केयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – आचार्य बालकृष्ण
25 May 2019 Current Affairs
◾किड्स राईट इंडेक्स 2019 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
उत्तर – 117वां
◾रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के द्वारा 24 मई 2019 को राजस्थान के पोखरणमें किस लड़ाकू विमान से 500 किलोग्राम का गाइडेड बम छोड़ने का सफल परीक्षण किया गया?
उत्तर – सुखोई
◾यूक्रेन के नए राष्ट्रपति कौन बने है?
उत्तर – वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की
◾ ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव 2019 में किस दल को बहुमत प्राप्त हुआ है?
उत्तर – बीजू जनता दल
◾ सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव 2019 में किस दल को बहुमत प्राप्त हुआ है?
उत्तर – सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
◾ आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव 2019 में किस दल को बहुमत प्राप्त हुआ है?
उत्तर – युवाजना श्रामिका रैतु कांग्रेस पार्टी (YSR कांग्रेस)
◾ अरुणांचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव 2019 में किस दल को बहुमत प्राप्त हुआ है?
उत्तर – भारतीय जनता पार्टी
24 May 2019 Current Affairs
◾ चंद्रबाबू नायडू ने 23 मई 2019 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया वे किस राज्य के मुख्यमंत्री थे ?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
◾ कौन माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले एचआईवी संक्रमित व्यक्ति बन गए है?
उत्तर – गोपाल श्रेष्ठ (नेपाल)
◾भारत में हुए लोकसभा चुनावो में किस दल ने बहुमत प्राप्त किया है?
उत्तर – भारतीय जनता पार्टी
◾भारत में हुए लोकसभा चुनावो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को कुल कितनी सीटें मिली है?
उत्तर – 352
23 May 2019 Current Affairs
◾भारतीय वायुसेना ने सुखोई विमान के ज़रिए 22 मई 2019 को किस मिसाइल के एयर वर्ज़न का सफल परीक्षण किया?
उत्तर – ब्रह्मोस मिसाइल
◾कौन भारतीय वायुसेना की पहली ऑपरेशनल फ़ाइटर पायलट बन गई हैं?
उत्तर – भावना कंठ
22 May 2019 Current Affairs
◾ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 22 मई 2019 को पीएसएलवी-सी46 से रडार सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया है इस सैटेलाईट का नाम क्या है?
उत्तर – ‘रीसैट -2बी’ (RISAT-2B)
◾किस देश में पहली बार ICC विश्व कप का प्रसारण किया जायेगा?
उत्तर – अफगानिस्तान
◾अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 22 मई
वर्ष 2019 की थीम – “हमारी जैव विविधता, हमारा खाद्य एवं हमारा स्वास्थ्य (Our Biodiversity, Our Food, Our Health)”
◾ साल 2019 के लिए मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
उत्तर – जोखा अल्हार्थी (ओमान की लेखिका)
21 May 2019 Current Affairs
◾कौन लगातार दूसरी बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बने है?
उत्तर – जोको विडोडो
◾पकिस्तान ने भारत में अपना नया उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया है?
उत्तर – मोईन उल हक
20 May 2019 Current Affairs
◾ हाल ही में सिम्बेक्स-2019 युद्ध अभ्यास भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ है?
उत्तर – सिंगापुर
भारत और सिंगापुर के बीच 26 वे सिम्बेक्स-2019 युद्ध अभ्यास का आयोजन 16 मई से 22 मई 2019 के बीच किया जा रहा है
◾ किसने हाल हो में इटालियन ओपन का खिताब जीता है ?
उत्तर – राफेल नडाल
◾ हाल ही में किसे ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री चुना गया है?
उत्तर – स्कॉट मॉरिसन
19 May 2019 Current Affairs
◾ “कमिंग राउंड द माउंटेन” पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर – रस्किन बांड
कमिंग राउंड द माउंटेन” पुस्तक के लेखक रस्किन बांड है इस पुस्तक को उनके 85वें जन्मदिन पर 19 मई, 2019 को जारी किया गया।
18 May 2019 Current Affairs
◾ भारतीय नौसेना ने (MRSAM) का सफल परीक्षण किया गया है यह क्या है?
उत्तर – मिसाइल
भारतीय नौसेना द्वारा मध्यम दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण 17 मई 2019 को किया गया है
◾विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 17 मई
17 May 2019 Current Affairs
◾ वह देश जो 17 मई 2019 को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला एशिया का पहला देश बन गया है?
उत्तर – ताइवान
◾ कौन अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भरने वाली विश्व की पहली महिला पायलट बन गई हैं?
उत्तर – आरोही पंडित
◾ कौन कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये है ?
उत्तर – इरफ़ान पठान
15 & 16 May 2019 Current Affairs
◾ हाल ही में किसे भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
उत्तर – इगोर स्टिमैक
हाल ही में क्रोएशिया के इगोर स्टिमैक को भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है
◾ कौन आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला बन गयी है?
उत्तर – जी.एस. लक्ष्मी
14 May 2019 Current Affairs
◾किस महिला खिलाड़ी को हाल ही में CEAT महिला क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के खिताब से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – स्मृति मंधना
◾किसे मेक्कैन इंस्टिट्यूट अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – छाया शर्मा
13 May 2019 Current Affairs
◾ IPL 2019 का ख़िताब किस टीम ने जीता है?
उत्तर – मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई को 1 रन से हराकर ख़िताब अपने नाम किया |
◾ हाल ही में त्रिशूर पूरम नामक उत्सव किस राज्य में शुरू हुआ है?
उत्तर – केरल
◾ कौन सा देश जलवायु आपातकाल की घोषणा करने वाला विश्व का दूसरा देश बना गया है?
उत्तर – आयरलैंड
जलवायु आपातकाल लागु करने वाला पहला देश यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) है|
12 May 2019 Current Affairs
◾ हाल ही में भारतीय वायुसेना में सामिल लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे गार्जियन का निर्माण किस देश में हुआ है?
उत्तर – (एरिजोना)अमेरिका
◾ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 11 मई
◾अभिनेत्री दीया मिर्जा को किस अन्तराष्ट्रीय संगठन ने अपना विशेष दूत नियुक्त किया है?
उत्तर – संयुक्त राष्ट्र
11 May 2019 Current Affairs
◾ हाल ही में किन भारतीय पोत ने दक्षिण चीन सागर में आयोजित “ग्रुप सेल” नौसैनिक अभ्यास में भाग लिया?
उत्तर – आईएनएस कलकत्ता तथा आईएनएस शक्ति
◾किस देश ने फेक न्यूज़ के प्रकाशन को अपराध घोषित किया है?
उत्तर – सिंगापुर
10 May 2019 Current Affairs
◾किस भारतीय कंपनी ने हाल ही में हैमलेज़ ग्लोबल का अधिग्रहण किया है?
उत्तर – रिलायंस इंडस्ट्रीज़
◾भारत के किस राज्य में पहली महिला नक्सल विरोधी कमांडो यूनिट तैयार की गई है?
उत्तर – छत्तीसगढ़
9 May 2019 Current Affairs
◾ किस देश ने हाल ही में ईरानी धातुओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है?
उत्तर – अमेरिका
अमेरिका ने ईरान से लोहा और स्टील सहित 4 धातुओं का निर्यात करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है
◾हाल ही में किस देश की संसद ने फेक न्यूज़ विधेयक पारित किया है?
उत्तर – सिंगापुर
7 & 8 May 2019 Current Affairs
◾ विश्व अस्थमा दिवस 2019 कब मनाया गया?
उत्तर – 7 मई 2019
विश्व अस्थमा दिवस प्रतिवर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को मनाया जाता है इस दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा (जीआईएनए) द्वारा किया जाता है इस वर्ष इसकी थीम स्टॉप फॉर अस्थमा है|
◾ किस देश को 7 मई 2019 को आर्कटिक परिषद का पर्यवेक्षक चुना गया है?
उत्तर – भारत
◾ अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 8 मई
रेड क्रॉस की स्थापना 1863 में हुई थी इसका मुख्यालय जेनेवा में है|
◾ गेम-चेंजर किस खिलाड़ी की आत्मकथा का नाम है?
उत्तर – शाहिद अफरीदी
6 May 2019 Current Affairs
◾किस कम्पनी ने अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए कार्गो विमान लॉन्च किया है?
उत्तर – स्पेसएक्स
4 – 5 May 2019 Current Affairs
◾ हाल ही में कौन सा देश जलवायु आपातकाल लागू करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?
उत्तर – यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन)
◾ हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने पाकिस्तान के मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है?
उत्तर – संयुक्त राष्ट्र
◾ हाल ही में चर्चा में रहा भारत फाइबर किस दूरसंचार कंपनी से सम्बंधित है?
उत्तर – बीएसएनएल (BSNL)
◾ कौन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक बनीं है?
उत्तर – एम. जयश्री व्यास
1 – 3 May 2019 Current Affairs
◾ अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 1 मई
विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है इसे मई दिवस के नाम से भी जाना जाता है अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस मनाने की शुरूआत 01 मई 1886 से अमरीका की मज़दूर यूनियनों नें काम का समय 8 घंटे से ज़्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल करने के बाद हुई थी भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान ने 01 मई 1923 को मद्रास में मजदूर दिवस की शुरुआत की थी.तब इसे भारत में मद्रास दिवस के रूप में मनाया जाता था|
◾ किसे मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का पहला गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष घोषित किया गया है?
उत्तर – कुमार संगकारा (पूर्व कप्तान श्रीलंका)
◾ विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 3 मई
विश्व भर में 03 मई 2019 को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है इस वर्ष इसका विषय ‘मीडिया फॉर डेमोक्रेसी (Media for Democracy) रखा गया है|
◾ हाल ही में कौन सा चक्रवाती तूफान ओड़िशा तट से टकराया है?
उत्तर – फानी
◾ किस देश ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व चेयरमैन ए एस किरण कुमार को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर’ सम्मान से सम्मानित किया है?
उत्तर – फ्रांस
◾ भारत और वह देश जिसके बीच वरुण युद्धाभ्यास आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर – फ्रांस