कारगिल विजय दिवस – Kargil Vijay Diwas
कारगिल विजय दिवस – Kargil Vijay Diwas
प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में पकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी कारगिल युद्ध 60 दिनों तक चला और अंत में भारत की विजय हुई |
कारगिल युद्ध में भारत के 527 जवान शहीद हुए और 1363 घायल हुए और पकिस्तान दावा करता है की इस युद्ध में उसके 357 सैनिक मारे गए|
कारगिल युद्ध का घटना क्रम :
- 1998-1999 – की शर्दियो में पाकिस्तानी सेना के कुछ लोग नियंत्रण रेखा की और घुस गए
- 3 मई 1999 – एक बकरी चराने वाले ने भारतीय सेना को पाकिस्तानी घुसपैठ की जानकारी दी
- 5 मई 1999 – भारतीय सेना की पेट्रोलिंग टीम जानकारी लेने वहां पहुंची तो पाकिस्तानियों ने उन्हें पकड़ लिया और उनमें से 5 की हत्या कर दी
- 9 मई 1999 – पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी करके भारतीय सेना का गोला बारूद नष्ट कर दिया
- 10 मई 1999 – लदाख का प्रवेश द्वार यानी द्रास, काकसार और मुश्कोह सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को देखा गया
- 26 मई 1999 – भारतीय वायुसेना को कार्यवाही के लिए आदेश दिया गया
- 27 मई 1999 – भारतीय वायु सेना के MiG-21 और MiG-27 मार गिराए गए और फ्लाइट लेफ्टिनेंट नचिकेता को बंदी बना लिया गया
- 28 मई 1999 – एक मिग-17 हैलीकॉप्टर पाकिस्तान द्वारा मार गिराया गया और चार भारतीय सैनिक शहीद हो गए
- 9 जून 1999 – भारतीय सेना ने बाल्टिक क्षेत्र की 2 अग्रिम चौकियों कब्ज़ा कर लिया
- 13 जून 1999 – भारतीय सेना ने द्रास सेक्टर में तोलिंग पर कब्जा कर लिया
- 15 जून 1999 – अमेरिकी राष्ट्रपति बिल किलिंटन ने परवेज मुशर्रफ से फोन कर अपनी फौजों को कारगिल सेक्टर से हटाने को कहा
- 29 जून 1999 – भारतीय सेना ने टाइगर हिल के नजदीक दो महत्त्वपूर्ण चौकियों पोइंट 5060 और पोइंट 5100 को फिर से कब्जा लिया
- 2 जुलाई 1999 – भारतीय सेना ने कारगिल पर तीन ओर से हमला किया
- 4 जुलाई 1999 – भारतीय सेना ने टाइगर हिल पर कब्जा कर लिया
- 5 जुलाई 1999 – भारतीय सेना ने द्रास सेक्टर पर पुनः कब्ज़ा किया और इसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिका से कहा कि वह करगिल से सेना पीछे कर रहे हैं
- 7 जुलाई 1999 – भारतीय सेना ने बटालिक में स्तिथ जुबर हिल पर कब्जा पा लिया
- 14 जुलाई 1999 – भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ऑपरेशन विजय की सफलता की घोषणा की
- 26 जुलाई 1999 – कारगिल युद्ध समाप्त हुआ और 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में मनाये जाने का ऐलान किया गया
WE SALUTE YOU SOLDIERS OF KARGIL WAR
और पड़े – उत्तराखंड पीसीएस (PCS) प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम
उत्तराखंड समूह ग प्रश्न पत्र pdf